Sonipat News: गंदगी का तालाब बना हरियाणा रोडवेज का सोनीपत बस स्टैंड, हर दिन होती है 20 लाख से ज्यादा की कमाई
सोनीपत, Sonipat News :- सोनीपत बस स्टैंड से हर दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. इसके विपरीत, इन यात्रियों को इन दिनों काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है, इसकी मुख्य वजह बस अड्डे पर बना गंदगी का तालाब है. सुबह से लेकर शाम तक बस अड्डे पर आपको सीवरेज का पानी जमा मिलता है, ऐसे में यात्रियों को आने- जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मजबूर होकर उन्हें भी इस गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है.
सोनीपत बस अड्डा बना गंदगी का तालाब
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह हालत पिछले कुछ महीनो से नहीं है, बल्कि सालों से है. पिछले 6 सालों से बस अड्डे की यही हालत है. रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी ने विरोध करने के लिए बस अड्डे के गेट का ताला भी बंद कर दिया था, परंतु इन सबके बावजूद भी उन्हें आश्वासन के सेवाएं कुछ नहीं मिला. पिछले 1 महीने की बात की जाए, तो बस स्टैंड की हालत और भी खराब हो गई है. यात्री भी बसों में सफर करने के लिए मजबूर है जिस वजह से उन्हें इसी गंदगी में से आना जाना पड़ता है.
नहीं हो पा रहा है समस्या का समाधान
सोनीपत बस अड्डे की इस समस्या को दूर करने के लिए रोडवेज प्रबंधन की तरफ से 75 हजार रुपये खर्च करके जेट पंप खरीदा गया है और पंप को चलाने के लिए भाड़े पर ट्रैक्टर लिया गया. हर दिन जेट पंप को ट्रैक्टर से जोड़कर सुबह पानी निकाला जा रहा है, परंतु जितना पानी निकलता है उतना ही शाम के समय फिर से इकट्ठा हो जाता है. सुबह होते ही बस अड्डे के चारों तरफ केवल पानी दिखाई देता है. उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि वह इस समस्या का समाधान कैसे करें.
Awesome content