Sonipat News: हरियाणा की छोरियां भी नहीं है कम, सोनीपत की दो लाडलियों का NDA मे चयन
सोनीपत :- आज के मौजूदा समय में चाहे लड़का हो या लड़की दोनों ही समान है. देश की रक्षा करने का जुनून लड़कों में ही नहीं लड़कियों में भी बराबर ही है. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के परिणाम में जिले की दो लड़कियों ने बाजी मारी. बता दे कि Sonipat के सेक्टर 13 निवासी नीरज ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका दूध डेयरी का काम है, उनके दो बच्चों में कृतिका बड़ी है. वह बचपन से ही काफी होनहार स्टूडेंट्स रही है. मौजूदा समय में वह बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा है, कृतिका जब दसवीं कक्षा में पढ़ती थी तभी से वह आर्मी में जाना चाहती थी.
सोनीपत की दो बेटियों ने किया अपने गांव और प्रदेश का नाम रोशन
अपनी बेटी के सपने को उड़ान देने के लिए उनके परिवार ने भी हर कदम उनका साथ दिया है. पिता नीरज ने बताया कि दूध के काम में वह ज्यादा व्यस्त होते थे, जिस वजह से वह अपना पूरा समय बच्चों को नहीं दे पाते थे. कृतिका की मम्मी जो इंडियन पब्लिक स्कूल में अध्यापिका है. उन्होंने कृतिका को आगे बढ़ने के लिए काफी प्रोत्साहित किया. इनकी बेटी ने भी दृढ़ लक्ष्य निर्धारित कर अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की. बता दें कि कृतिका ने ऑल इंडिया लेवल पर 16 और लड़कियों में पहली रैंक हासिल की है, जिस वजह से पूरे परिवार में ही काफी खुशी का माहौल बना हुआ है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
अपने चाचा चाची से ली कोमल ने आर्मी में जाने की प्रेरणा
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के परिणाम में मूल रूप से गांव सिसाना हाल सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी कोमल दहिया ने भी All India लेवल पर 34 वी रैंक हासिल की, वहीं लड़कियों में उन्हें चौथी रैंक मिली है. इस वजह से उनके पूरे गांव में भी काफी खुशी का माहौल बना हुआ है. कोमल के चाचा अजीत दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि Komal के एक चाचा भी वायु सेना में भर्ती है और चाची अवनी चतुर्वेदी देश की पहली फाइटर पायलट है. अपने चाचा- चाची को देखकर ही कोमल बड़ी हुई है. उनका भी यह सपना था कि वह अपने चाचा- चाची की तरह आर्मी में ही जाए, आज उनका यह सपना पूरा हो गया है. पूरे परिवार में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है.
रोजाना 8 से 10 घंटे करती थी पढ़ाई
अजीत दहिया ने बताया कि कोमल ने जब उनके सामने अपने सपनों के बारे में बताया था, तो सभी ने उसका पूरा सपोर्ट किया. चाचा प्रवीण आंतिल, बड़ी बहन आरती दहिया सहित पूरे परिवार ने कोमल को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. कोमल ने अपने सपनों को उड़ान देने के लिए काफी मेहनत की और रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई की. इसके बाद आज वह एनडीए में Select हो गई है, जिस वजह से उनका पूरा परिवार खुश है. कोमल दहिया ने बताया कि वह फ्लाइंग ऑफिसर बनना चाहती थी. NDA के लिए जब आवेदन किया, तो फ्लाइंग ऑफिसर के लिए दो ही सीट थी. उन्होंने कड़ी मेहनत की और पहली सीट पर अपना स्थान पक्का कर लिया. एनडीए में सिलेक्ट होने के बाद अब जिले की दोनों बेटियां ही 4 साल के लिए ट्रेनिंग पर जाएगी.