Sonipat News: सोनीपत के लाल ने किया कमाल, केवल आठ साल की उम्र में बना डाले 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड
सोनीपत :- यदि आप कुछ करने की ठान लेते हैं तो फिर मंजिल दूर नहीं होती, ऐसा ही कुछ हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले 8 साल के नन्हे उस्ताद ने करके दिखाया है. 8 साल की उम्र में मार्टिन ने कुछ ऐसा किया है कि बड़े-बड़े दांतों के नीचे उंगली दबाने को मजबूर हो गए हैं. आपको यह बात जानकर काफी हैरानी होगी कि मार्टिन अपनी उम्र के जितने ही World Record बना चुका है. 8 साल की उम्र में जब बच्चों को बाहर की दुनिया की पूरी तरह से समझ भी नहीं होती, इस उम्र में सोनीपत के Sector 23 में रहने वाले मार्टिन ने विश्व स्तर पर रिकॉर्ड बनाकर सभी को हैरान कर दिया है.
हरियाणा के नन्हे उस्ताद ने किया पूरी दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन
मार्टिन न केवल अपने माता-पिता बल्कि, पूरे प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है. मार्टिन 8 विश्व रिकॉर्ड और तीन एशियाई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है. कोरोना काल मे सभी लोग अपने घरों में कैद थे. Lockdown में जहां लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि वे क्या करें, उस समय मार्टिन मलिक अपने पिता की सहायता से किक बॉक्सिंग के गुण सीख रहे थे. किक बॉक्सिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद मार्टिन को लंदन के पार्लियामेंट में March Month में सम्मानित भी किया गया था.
8 साल की उम्र में बनाया 1105 पंचो का रिकॉर्ड
मार्टिन ने किक बॉक्सिंग में विश्व स्तर पर 8 रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. पंचिंग बेड पर 3 मिनट में 918 पंच करने का विश्व रिकॉर्ड रूस के पावेल के नाम था, जिनकी उम्र 27 साल बताई जा रही है. महज 8 साल की उम्र में ही मार्टिन मलिक ने 3 मिनट में 1100 से ज्यादा पंच मार कर इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. मार्टिन मलिक की प्रतिभा से खुश होकर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी मलिक को डिनर पर बुलाया था.