सोनीपत न्यूज़मौसम

Sonipat News: सोनीपत में आसमानी बिजली ने बरपाया कहर, 2 भैंसों की बिजली गिरने से मौत

सोनीपत :- पिछले 2 दिनों से मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. पहले मौसम में गर्माहट का अनुभव किया जा रहा था वही पिछले 2 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बादलवाही दर्ज की गई. Saturday को जिले में मौसम बिगड़ने से आसमानी बिजली ने कहर बरपाया. जिले में 2 गांवो में बिजली गिरने से संबंधित घटनाएं सामने आई. जहां एक गांव में बिजली गिरने से 2 भैंसों की मौत हो गई, वहीं दूसरे गांव में बिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया. बिजली गिरने से ग्रामीण लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bijli

बिजली गिरने से हुआ 2 गांव में नुकसान 

शनिवार को मौसम ने ली करवट के दौरान भारी गरज के साथ जिले में तेज बारिश हुई. इसी दौरान जिले के 2 गांव बादशाहपुर माछरी और जाजी में आसमान से तेज कड़ाके के साथ बिजली गिरी. जिससे जाजी गांव में 2 भैंसों की बिजली गिरने से मौत हो गई. वही माछरी गांव में बिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया. मंदिर का गुंबद और टाइलों में कई जगहो से दरार आ गई. बारिश रुकने के बाद ग्रामीणों को इन घटनाओं का पता चला जिसके बाद से लोगों में काफी भय बना हुआ है.

माछरी गांव में मंदिर पर गिरी बिजली 

माछरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश और गरज के दौरान बादशाहपुर माछरी में मंदिर पर तेज कड़ाके के साथ बिजली गिरने की आवाज आई, बाद में जब ग्रामीणों ने देखा तो बिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर का गुंबद करीब 90 फुट ऊंचा है, जिसमे से बिजली गिरने पर 10 फुट हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि मंदिर के पास मौजूद मकानों पर बिजली गिरने का प्रभाव नहीं हुआ. यदि बिजली मकानों पर गिर जाती तो इससे काफी जान- माल की हानि हो सकती थी. ग्रामीण लोगों ने फिलहाल प्रशासन से क्षतिग्रस्त मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग उठाई है.

जाजी में 2 भैंसो पर बिजली गिरने से हुई मौत  

शनिवार को हुई बारिश के दौरान जाजी गांव में भी 2 भैंसों पर बिजली गिरने का मामला सामने आया. गांव जाजी निवासी रामनिवास ने बताया कि उसके पास कुल 3 भैंसे थी जिसमें से 2 भैंसों की मौत बिजली गिरने से हो गई. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11:00 बजे गांव में तेज बारिश हो रही थी, उसी समय आसमान से तेज बिजली गिरने की आवाज आई, जब उन्होंने देखा तो Plot में बंधी उनकी 3 भैंसो में से 2 भैंसों की बिजली गिरने से मौत हो गई है. जिस कारण रामनिवास और गांव के सरपंच चांद सिंह ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. रामनिवास का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है भैंसों के सहारे ही उनकी Income होती थी, जिससे उनका गुजर- बसर होता था. अचानक गिरी बिजली से उनकी आय का सहारा छिन्न गया है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button