Sonipat News: सोनीपत की लाडो बनी नताशा लेफ्टिनेंट, आर्टिलरी रेजिमेंट में देगी सेवाएं
सोनीपत :- हमारे देश की बेटियां आज बड़े स्तर पर देश की रक्षा से जुड़े कार्यों में लगी हुई है. प्रदेश की बेटियां आज ऊंचा मुकाम हासिल कर जिले के साथ- साथ प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही है. आज कोई भी विभाग ऐसा नहीं है जिसमें प्रदेश की बेटियां कार्यरत ना हो. हरियाणा के सोनीपत जिले की बेटी सेना की आर्टिलरी रेजीमेंट में अपनी सेवाएं देगी, जोकि प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है.
पासिंग आउट परेड के बाद मिली नियुक्ति
हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर निवासी लेफ्टिनेंट नताशा पांचाल को पासिंग Out परेड के बाद सेना के ऑर्टलरी रेजीमेंट में नियुक्ति मिल गई. नताशा पांचाल को ऑफीसर Training अकैडमी चेन्नई से पास आउट होने के बाद कश्मीर घाटी में Posting मिली है. जैसे ही गन्नौर में यह बात फैली पूरे गन्नौर में खुशी का माहौल छा गया. वही जब नताशा लेफ्टिनेंट बनकर घर पहुंची तो परिजनों ने बड़े गर्मजोशी के साथ नताशा का स्वागत किया.
भाई से मिली प्रेरणा
नताशा ने अपनी 12वीं कक्षा तक की शिक्षा RPS स्कूल से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने जेपी विश्वविद्यालय सोलन से M.Sc की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद नताशा पांचाल ने सेना में भर्ती होने का सपना देखा और इसी सपने को पूरा करने के लिए वह तैयारी में जुट गई. सेना में जाने की प्रेरणा उन्हें अपने बड़े भाई राहुल पांचाल से मिली थी, जो कि पहले से ही भारतीय सेना मे कैप्टन पद पर कार्यरत थे.
सफलता के पीछे परिजनों का बड़ा हाथ
भाई से प्रेरित होकर कड़ी मेहनत के बाद नताशा नें CDS की परीक्षा पास की. इसके बाद नताशा ने ऑफीसर ट्रेंनिंग अकैडमी चेन्नई में 11 महीने की Training ली. नताशा के पिता राजबीर पांचाल राजकीय स्कूल में प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी माता नीलम बड़ी गांव के राजकीय स्कूल में अंग्रेजी PGT अध्यापिका है. नताशा ने अपनी इस सफलता के पीछे पिता राजवीर पांचाल, माता नीलम पंचाल और अपने भाई का महत्वपूर्ण योगदान बताया.