Sonipat News: अब हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं, विदेशो की तर्ज पर चकाचक होगा स्टेशन
सोनीपत, Indian Railway :- केंद्र सरकार के द्वारा भारत में Railway के विस्तारीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन परियोजना चलाई गई है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य भारत के विभिन्न हिस्सों को रेलवे के द्वारा जोड़ना है. जल्द ही हरियाणा के सोनीपत जिले में अमृत भारत Station परियोजना के तहत सोनीपत स्टेशन को आधुनिक सेवाओ से परिपूर्ण बनाया जाएगा. 6 August को सोनीपत स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सोनीपत स्टेशन के मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना पर चर्चा की जाएगी.
पार्किंग के लिए की जाएगी विशेष सुविधा
सोनीपत स्टेशन को विकसित करने के लिए रखे गए कार्यक्रम में सांसद रमेश कौशिक और अन्य विधायकों सहित दिल्ली Railway मंडल के उच्चाधिकारी हिस्सा लेंगे. सोनीपत स्टेशन पर करीब 2500 करोड़ रुपए खर्च करके इसे Model स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. गुरुग्राम की एक कंपनी को इसके सर्वेक्षण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सोनीपत Railway स्टेशन से प्रतिदिन 40 हजार के करीब यात्री यात्रा करते हैं. सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए द्वितीय प्रवेश व निकासी द्वार और Parking की सुविधा भी की जाएगी.
14 स्टेशनों को किया जाएगा योजना में शामिल
यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा. इसके अलावा स्टेशन पर पांच संचालित सीढ़ियां, 2 Lift, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. 3.84 करोड़ रुपए की लागत से 4 ओर स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाएंगी इसके साथ ही 36 लाख रुपए की लागत से दो Lift लगाई जाएंगी. दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं. जबकि ऑटोमेटेड लाइट सिस्टम, कोच गाइडेंस पर कार्य किया जा रहा है. इस योजना में दिल्ली से लगते Jind, सोनीपत, गोहाना, नरेला सब्जी मंडी सहित कुल 14 स्टेशनों को शामिल किया जाएगा.
मॉडल स्टेशन के रूप में किया जाएगा विकसित
दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत सोनीपत Station पर द्वितीय प्रवेश व निकासी द्वार विकसित किया जाएगा. इसके अलावा स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, शौचालय और शेड निर्माण का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि 25 करोड़ की लागत से सोनीपत स्टेशन को जल्द ही Model स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा.