Sonipat News: गोहाना के रमन ने माता पिता का सीना गर्व से किया चौड़ा, मेहनत और लगन से सेना में बने लेफ्टिनेंट
सोनीपत, Sonipat News :- हर माता-पिता का सपना होता है कि उसकी औलाद पढ़ लिखकर ऐसा कोई कार्य करें, जिससे उसके साथ-साथ पूरे परिवार और गांव का भी नाम रोशन हो. ऐसा ही कुछ हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के रहने वाले रमन जांगड़ा ने करके दिखाया है. उनकी इस उपलब्धि से उनके पिता भी काफी खुश दिखाई दे रहे है. रमन ने अपने पिता का सपना पूरा कर दिखाया. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
गोहाना के रमन ने गांव के साथ-साथ प्रदेश का भी बढ़ाया गौरव
गोहाना के रहने वाले रमन जांगड़ा को भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिली है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रमन ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 24 वी रैंक हासिल की है, यह एक मध्यम वर्गीय पिछड़े परिवार से संबंध रखते हैं. रमन ने बताया कि उनके पिता भी सेना मे थे. उनका शुरू से ही सेना में शामिल होने का सपना था और आखिरकार उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर आज अपने इस सपने को पूरा भी कर लिया.
इस प्रकार पूरी की अपनी पढ़ाई
रमन जांगड़ा ने बताया कि उन्होंने अपनी नर्सरी से मैट्रिक तक की शिक्षा गीता मंदिर से पूरी की. वही 11वीं क्लास में JKR स्कूल और 12वीं में CR स्कूल में एडमिशन लिया. इसके बाद उन्होंने B.A दिल्ली कॉलेज आफ आर्ट्स एंड कमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस से की और उसके बाद डियू नॉर्थ कैंपस से एलएलबी भी की. आज अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने अलग मुकाम हासिल किया और अपने परिवार के साथ-साथ गांव का भी नाम रोशन किया.