Sonipat News: सोनीपत की बेटी परवीन ने हरियाणा का सीना गर्व से किया चौड़ा, UK में बनी काउंसलर
सोनीपत :- आजकल बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है. किसी भी क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से पीछे नहीं है. हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव आंवली की एक बेटी ने विदेश में अपना नाम चमका दिया है. आपको बता दें कि गांव आंवली की बेटी परवीन रानी ने बोरहैमवुड, केनिलवर्थं यूके इंग्लैंड से लेबर पार्टी (Labour Party) की Ticket पर काउंसलर के चुनाव में विजय हासिल की है. ज़ब शुक्रवार की सुबह 9 बजे यह सूचना भारत पहुंची तो सोनीपत और रोहतक के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा लोगों ने जश्न मनाया.
2011 में चली गई थी इंग्लैंड
लोगों ने ख़ुश होकर मिठाइयाँ बांटी. गांव आंवली में जश्न का माहौल बना हुआ है कि यूके में हरियाणा की पहली महिला Counselor बनी हैं. परवीन रानी की प्रारंभिक शिक्षा सोनीपत से ही हुई है. उसके बाद उन्होंने रोहतक में उच्चतर शिक्षा ग्रहण की और कुछ समय तक नौकरी की. परवीन रानी वर्ष 2011 में England गई थीं और वहां उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया. सोनीपत में उसका मायका और रोहतक में उनका ससुराल है. दोनों जिलों में खुशी का माहौल है.
शिक्षा के क्षेत्र में दिया है योगदान
उनके पति सुनील दहिया हरियाणा रोडवेज में Accounts अधिकारी रहे है. अभी वह उनके साथ लंदन गए हैं. परवीन रानी के पिता ओम प्रकाश मलिक आर्मी से Retired है और मां रामरति सन्त निरंकारी सेवादल सोनीपत की सह संचालिका हैं. परवीन के माता पिता भी गोरान्वित है कि उनकी बेटी ने विदेश में उनका नाम रोशन किया है. परवीन रानी का विदेश में नारी शक्ति के लिए, शिक्षा क्षेत्र के लिए बेहतर काम करने के लिए, लंदन में हिंदी भाषा का प्रचार करने के साथ-साथ 7 राष्ट्रों में हिंदी भाषा को प्रचारित प्रसारित करने के लिए भी योगदान किया है.
चुनाव जीत बन गई कॉउंसलर
इसके लिए परवीन रानी हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा भी सम्मानित हो चुकी है. परवीन ने यूके इंग्लैंड में शिक्षा संस्थान चलाया और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान क़ायम की और अब राजनीति में कदम रखा. लेबर पार्टी ने इन पर भरोसा दिखाया और उन्हें टिकट दिया. परवीन ने Election लड़ा और जीत कर काउंसलर बन गई.