Sonipat News: ये है हरियाणा का पहला फ्री Wifi वाला गांव, ग्रामीणों को मिल रहा है फ्री इन्टरनेट
सोनीपत, Free Wifi :- समय के साथ- साथ देश तरक्की करने में लगा हुआ है. आज शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और बैंकिंग क्षेत्रों में लगभग सभी कार्य डिजिटल तरीके से किए जा रहे हैं. PM नरेंद्र मोदी ने देश को डिजिटल बनाने के लिए डिजिटलाइजेशन की घोषणा की थी जिसके चलते आज प्रत्येक क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन तरिके से कार्य किया जा रहा है. PM नरेंद्र मोदी द्वारा देखे गए डिजिटलाइजेशन के सपने को पूरा करने के लिए हरियाणा की कई ग्राम पंचायते सामने आ रही है.
पंचायतों ने उठाया महत्वपूर्ण कदम
पंचायती चुनाव पूरे होते ही पंचायतें अपने Action मूड में आ चुकी है. डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया के तहत सोनीपत जिले के गांव ठरु की पंचायत गांव ग्रामीण लोगों को फ्री Wifi की सुविधा दे रही है. Wifi का प्रयोग शिक्षा से लेकर अन्य सभी कार्य क्षेत्रों में किया जा रहा है. अब ग्रामीणों को इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए किसी प्रकार का खर्च करने की आवश्यकता नहीं है, वें अब बिना रुके अपने सभी कार्य Wifi के माध्यम से तेजी से कर सकते हैं
फोन में नहीं करवाना पड़ेगा इंटरनेट रिचार्ज
आजकल बच्चों को बड़े स्तर पर Online शिक्षा दी जा रही है. बहुत बार ऐसा होता था कि कक्षा लेते- लेते बच्चों का Internet समाप्त हो जाता था और उनकी पढ़ाई बीच में ही अवरुद्ध हो जाती थी. वही कुछ गरीब परिवार ऐसे भी हैं जिनके पास बच्चों के फोन में इंटरनेट के रिचार्ज के लिए पैसे ही नहीं होते और बच्चो कि पढ़ाई बीच में ही बाधित होती. परंतु अब पंचायत द्वारा उठाया गया यह कदम बच्चों की शिक्षा में बाधा उत्पन्न नहीं होने देगा. बच्चे फ्री में Wifi के जरिए दिनभर क्लास देख सकते हैं.
कोरोना महामारी से ही दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा
गांव की महिला सरपंच सरोज ने जानकारी देते हुए कि कोरोना महामारी के समय से ही कई स्कूलों में बच्चों को Online शिक्षा दी जा रही है. बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसीलिए पंचायत ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि सोनीपत जिले का ठरु गांव ऐसा पहला गांव है जो वाईफाई Free बना है. पंचायत द्वारा किए गए कार्यों का सबसे ज्यादा लाभ विद्यार्थियों और महिलाओं को हुआ है. इससे युवा को Online पढ़ाई के साथ- साथ फोन में खेल से जुड़े तरीकों को भी सीखने का मौका मिल रहा है. वहीं महिलाएं इस पर निशुल्क भजन- गीत या सिलाई जैसे कार्य सीख सकती हैं.