SSY Scheme: आज ही आपकी बिटिया के नाम पर खोले ये खाता, 21 साल होते ही सरकार देती है लाखों रूपए
नई दिल्ली :- सरकार की तरफ से कई सारी सरकारी योजनाएं चलाई गई है. सरकार की ओर से बेटियों कों आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए कई तरह की Scheme चलाई गई है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार की तरफ से बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Smridhi Yojna) चलाई गई है. इस योजना के अंतर्गत बेटियों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है. SSY Scheme में 15 सालों तक निवेश किया जा सकता है.
नहीं लगता कोई Tax
योजना में निवेश किए गए पैसे कों आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी में लगा सकते है. केंद्र सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की है ताकि बेटियों की स्थिति मजबूत हो सके. इस स्कीम में निवेश करने वालों को 8 फीसदी का ब्याज दिया जाता है इस स्कीम में खाता ओपन करने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. इसमें लगातार 15 सालों तक निवेश किया जा सकता है. ये एक Joint Account होता है.ज़ब बेटी 21 साल की हो जाती है तब आप खाते से पैसा निकाल सकते है. SSY Scheme पूरी तरह से Tax Free है.
जान सकते हैं अपने खाते में जमा हुई राशि
सरकार की इस योजना में कोई भी माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर खाता खोल सकता है. यदि आपने अपनी बेटी के नाम पर SSY खाते में निवेश करना शुरु किय है तो इसमें कितनी रकम जमा हुई है इस बात का पता आप घर बैठे Online लगा सकते हैं. यदि आप इस योजना में पैसा Invest करते हैं तो आपको उसके लिए आपको User Name और पासवर्ड आदि चाहिए होगा. आपको इसमें Netbanking की भी सुविधा दी जाती है.
इस प्रकार चेक करें अपना अकाउंट
- सबसे पहले आपको अपने यूजर नेम से इंटर करना होगा.
- लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर आपका खाता नंबर नज़र आएगा.
- इसके बाद होम पेज के ही बाई तरफ से आपके खाते का स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा.
- आपको उस पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने खाते का पूरा बैलेंस आजायेगा.
- इस आधार पर आप जान सकते हैं कि अकाउंट में कितना पैसा है.
बैलेंस चेक करने के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से आप एसएसवाई खाते से जुड़ी दूसरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. जैसे कि ऑनलाइन किश्तें जमा करना, खाते की दूसरे बैंक में Transfer करना,खाते के Mature होने पर पैसा बेटी के खाते में Transfer करना इत्यादि.