अजब गजब: सुहागरात को दुल्हन के साथ हुआ कुछ कैसा कांड, जो शायद आज तक नहीं हुआ होगा
भरतपुर :- भरतपुर में हुई एक शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन अपने सुनहरे भविष्य के सपने सजा रहे थे. घर में चारों तरफ खुशी का माहौल था. उधर दूल्हे के घर वाले दुल्हन के स्वागत की तैयारी कर रहे थे कि अचानक एक बुरी खबर मिली. जब दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने घर जा रहा था तो रास्ते में ही उसे Police उठा कर ले गई. जब दुल्हन को अपने पति के कारनामो के बारे पता चले तो उसने अपना सिर पछतावे से पीट लिया.
दूल्हे को उठा ले गई पुलिस
यह मामला भरतपुर जिले का है. भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाने के इलाके में स्थित एक गांव में रहने वाले शकील नाम के व्यक्ति ने भरतपुर की रहने वाली एक युवती के साथ शादी की. शादी के बाद जब दूल्हा और दुल्हन कार से अपने घर जा रहे थे, तभी Police की एक गाड़ी ने दूल्हे शकील की Car को रोक लिया. पहले तो सभी ने सोचा कि कोई Routine Checking चल रही है, परंतु जब भरतपुर Police के साथ हरियाणा पुलिस भी खड़ी थी तब पता चला कि शकील का एक पुराना दोस्त उनकी पकड़ में है. शकील तथा उसके दोस्त ने मिलकर हरियाणा में एक व्यक्ति के साथ एक करोड रुपए की Cyber ठगी की थी. जब Cyber Police हरियाणा को यह खबर मिली तो इसके बाद हरियाणा पुलिस ने भरतपुर पुलिस की मदद से शकील को तुरंत शादी के बाद Arrest कर लिया.
बिना दूल्हे के दुल्हन ससुराल के लिए रवाना
दूल्हे शकील के इस अपराध के बारे में दुल्हन के पिता तथा घरवालों को कुछ नहीं पता था. जब उन्हें यह सब पता चला तो उन्हें बहुत पछतावा हुआ. इसके बाद दुल्हन को अकेले ही बिना पति के ससुराल के लिए रवाना कर दिया गया. अब दुल्हन को अपने दूल्हे का इंतजार है.वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस शकील को लंबे समय तक Jail में डालने की तैयारी कर रही है.