महेंद्रगढ़ में CM मनोहर के जनसवांद में जबरदस्त प्रदर्शन, तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात
महेंद्रगढ़ :- हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर इन दिनों अलग-अलग जिलों में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी दिशा में वह हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के महेंद्रगढ़ जिले के जनसंवाद में बवाल मच गया है. सीएम की तरफ से कल महेंद्रगढ़ के गांव सिहमा को उप तहसील का दर्जा देने का ऐलान किया गया था. जैसे ही इस बात का पता गांव दोगड़ा अहीर के लोगों को चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा.
ग्रामीणों ने किया मुख्यमंत्री के घेराव का ऐलान
गांव दोगड़ा अहीर के लोग आज सड़कों पर दिखाई दिए. उनका कहना है कि उनका गांव दोगड़ा अहीर सिहमा से बड़ा है, इसीलिए उसे भी उप तहसील बनाया जाना चाहिए. खास बात तो यह है कि CM मनोहर लाल खट्टर रात को इसी दोगड़ा अहीर गांव में रुके हुए थे. गुस्साए ग्रामीण लोगों ने सीएम के घेराव का ऐलान कर दिया. जब इलाके के विधायक उन्हें मनाने के लिए आए, तो ग्रामीणों ने उनका भी जमकर विरोध किया और उन्हें वहां से निराश होकर लौटना पड़ा.
नारनौल के गांव दौंगड़ा अहीर में मुख्यमंत्री के जनसंवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू| जनसंवाद में जन की ही नहीं सुनोगे तो यही होगा @mlkhattar साहब… pic.twitter.com/2xVihfnSdE
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) May 26, 2023
सीएम ने ग्रामीणों को बातचीत के लिए बुलाया
इस बात का पता चलते ही CM मनोहर लाल ने दोगड़ा अहीर के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया. जिसमें उन्होंने उप तहसील के लिए गांवों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ दिया. इसके बाद मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों से सिहमा को उप तहसील बनाने संबंधित फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी, अधिकारियों ने उनको सही रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करवाई. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि दोगड़ा अहीर भी ऐसी मांग कर रहा है.
अटेली विधानसभा जनसंवाद में लिया जाएगा फैसला
अब CM दोनों गांव की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मंगवाएंगे, जिस गांव की रिपोर्ट सही होगी. उसी को उप तहसील बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अटेली विधानसभा में जब भी जनसंवाद कार्यक्रम होगा, वह इसकी घोषणा कर देंगे. इसके बाद ग्रामीणों का विरोध भी बंद हो गया. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया था.