Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
मौसम

हरियाणा के इन 36 शहरों में तेज आंधी का अलर्ट, 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेंगी हवाएं होगी

चंडीगढ़ :- हरियाणा के 36 शहरों में आंधी का अलर्ट लगाया गया है। इस समय, गरज-चमक और बादल के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। वहीं 50 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस समय हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। ऐलनाबाद, फतेहाबाद, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसर चोपटा, ऐलनाबाद, रानियां, घरौंदा, करनाल, इंद्री, राडौर, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेरी, नरवाना, नसरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, थानेसर, गुहला, पेहो 6 से 8 जून तक मौसम विभाग ने कहा कि कहीं-कहीं बूंदाबांदी या धूलभरी हवाएं हो सकती हैं। 9 जून से पारा फिर से बढ़ने लगेगा।

aandhi

लू ने 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

इस बार हरियाणा में लू के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। 3 दिन पहले ही राज्य में 42 साल का रिकॉर्ड तोड़ा गया है। 1982 में लगातार 19 दिन तक लू चली। इस बार २३ दिन गुजर चुके हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हालात अभी भी हरियाणा में ऐसे ही रहेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि मई में सामान्य से कम बारिश होने की वजह से मौसम में हुआ यह बदलाव हुआ है।

बारिश की संभावना और तापमान में कोई बदलाव नहीं

Jun महीने में भी गर्मी कम होने की उम्मीद नहीं है। आज प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन दिन के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी, IMD ने बताया। वैसे भी पांच दिन पहले हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब कम हो गया है। इससे मौसम फिर से शुष्क हो गया है। इससे दिन का तापमान फिर से बढ़ेगा। रात का तापमान भी 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है।

मौसम आगे कैसा रहेगा?

प्रदेश में दो दिन बाद फिर से बदलाव के आसार हैं, मौसम विभाग का कहना है। 5 जून से 6 जून, यानी आज और कल एक और पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है। 6 जून को इससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। यही कारण है कि जून में राज्य में सामान्य से अधिक गर्मी हो सकती है। हालाँकि, मई में भी औसत से अधिक गर्मी हुई है। जून में भी लू चलने की संभावना है।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us On GNews
Recent Posts
Back to top button