Subsidy on Bike Petrol: बाइक चलाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर, सरकार देगी पेट्रोल पर सब्सिडी
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार की तरफ से गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इसी दिशा में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत देश भर के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसी प्रकार अलग-अलग राज्यों में भी सरकारों की तरफ से इस प्रकार की योजना गरीब परिवारों के लिए संचालित की जा रही है. पिछले दिनों झारखंड सरकार ने दोपहिया वाहन रखने वालों को पेट्रोल पर सब्सिडी देने का ऐलान किया था. 250 रूपये की सब्सिडी के लिए सरकार की तरफ से कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई थी.
बाइक चलाने वाले लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ
वहीं इसी बीच इस सब्सिडी का लाभ लेने वाले लोगों के बीच अफवाह फैल गई कि पेट्रोल सब्सिडी का फायदा लेने वालों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. कई बार हम अफवाहों पर यकीन कर लेते हैं, जबकि उसके पीछे की सच्चाई नहीं देखते. इस पर जब झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वरम उरांव से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि टू- व्हीलर वालों की हर गलतफहमी को दूर किया जाएगा. दरअसल इस अफवाह के फैलने के बाद काफी लोगों ने पेट्रोल सब्सिडी के लिए आवेदन ही नहीं किया.
योजना के बारे में फैली के प्रकार की गलत अफवाहे
वित्त मंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसी भी राशन कार्ड धारक का कार्ड इस बेस पर कभी भी रद्द नहीं किया जा सकता कि उसने पेट्रोल सब्सिडी ली है. इस प्रकार की जो भी खबरें वायरल हो रही है, वह मात्र अफवाह है. उनमें किसी प्रकार की कोई भी सच्चाई नहीं है. वित्त मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार से राशन लेने वाले ऐसे सभी परिवार जिनके पास बाइक है, वह Petrol Subsidy Scheme का भी लाभ ले सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लोग यह सोचकर सब्सिडी योजना के लिए आवेदन नहीं कर रहे कि उनका Ration Card रद्द हो जाएगा, तो ऐसा कुछ भी नहीं है.
वित्त मंत्री ने योजना पर दिया स्पष्टीकरण
विधानसभा सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से राशन कार्ड रखने वाले परिवारों को पेट्रोल में 250 रूपये तक की सब्सिडी देने की योजना चलाई गई. वही इस योजना को लेकर अफवाह फैलाई गई, इसी वजह से अधिकतर राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ नहीं ले पाए. मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों के बीच यह अफवाह फैला दी गई है कि बाइक के लिए पेट्रोल सब्सिडी लेने वालों का राशन कार्ड खत्म कर दिया जाएगा, जबकि यह मात्र अफवाह है. इसमें किसी प्रकार की कोई भी सच्चाई नहीं है. इसी वजह से जरूरतमंद सभी लोग सरकार की इस योजना का अच्छे तरीके से लाभ नहीं उठा पा रहे है.