Success Story: टेंट लगाने वाले तीनो बेटे बने अफसर, एक कर्नल, दूसरा वकील और अब तीसरा बेटा बना लोकसेवा आयोग का OSD
महेंद्रगढ़, Success Story :- समय के साथ-साथ युवाओं के तौर तरीके और प्राचीन विचारधारा बदलती जा रही है, जबकि आज की युवा पीढ़ी नई विचारधारा के साथ जीवनयापन कर रही हैं. आज के समय बच्चे बचपन से ही गलत संगत पकड़ लेते हैं जिससे उनका पूरा Future बर्बाद हो जाता है. आज हम आपको ऐसे युवक की बात बताने जा रहे है जिसके पिता टायर पंचर लगाने का काम करते हैं, और उस युवक नें कड़ी मेहनत के जरिए इतना ऊंचा मुकाम हासिल किया कि आज लोग उसकी चर्चा कर रहे हैं.
पिता करता था टायर पंचर का काम
कनीना क्षेत्र के गांव खेड़ी निवासी तेजपाल टायर पंचर लगाने का काम करता है. वर्ष 2012 में तेजपाल की पत्नी का देहांत हो गया था, तेजपाल के तीन बेटे और एक बेटी हैं. जिन्हें तेजपाल सिंह नें अच्छा पढ़ा लिखा कर कामयाब इंसान बनाया. आज इनका सबसे बड़ा बेटा कर्नल, दूसरे नंबर का बेटा हरियाणा लोक सेवा आयोग में OSD और तीसरे नंबर का बेटा दिल्ली कोर्ट में एडवोकेट है. पिता ने दिन रात मेहनत करके पैसे जमा कर अपने बेटो को अच्छी परवरिश दी और उन्हें कामयाब इंसान बनाया.
घर और काम दोनों का बढ़ गया था बोझ
तेजपाल सिंह से प्रेरित होकर ग्रामीण लोग भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में लग गए है. वर्ष 2018 तक तेजपाल सिंह टायर पंचर लगाने का काम करते थे लेकिन आज के समय मे वह टेंट हाउस लगाने का कार्य करता है. भले ही वह अपने काम में कितने भी Busy क्यों ना हो, उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर कभी लापरवाही नहीं बरती. पत्नी की मृत्यु के बाद तेजपाल पर घर और काम दोनों का बोझ बढ़ गया था. लेकिन तेजपाल सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी और कामयाब बनाया.
तीनों बेटे ऊंचे पद पर कार्यरत
आज तेजपाल का बड़ा बेटा विकास भारतीय सेवा में कर्नल व दूसरे नंबर का बेटा विनय कुमार चंडीगढ़ में हरियाणा लोक सेवा आयोग में OSD के पद पर विराजमान है. जबकि इनका तीसरे नंबर का बेटा Delhi की तीसहजारी कोर्ट में एडवोकेट के पद पर तैनात है. जबकि इनकी Daughter का पति नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में Clerk पद पर कार्यरत है.