Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
फतेहाबाद न्यूज़

IPS Sangeeta Kalia Sucess Story: कारपेंटर की बेटी 6 नौकरियां छोड़कर बनीं IPS, हरियाणा के इस बड़े मंत्री से भी हो गई थी कहा सुनी

रेवाड़ी, IPS Sangeeta Kalia :- आज देश की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है. हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है. आज के समय में महिलाएं कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, Army और IPS जैसे उच्च पदों पर कार्य कर रही है. आज हम आपको हरियाणा की एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे, जिसने बहुत सारे प्रयत्न और कठिनाइयों का सामना करते हुए IPS पद पर नियुक्ति हासिल की. IPS Sangeeta Kalia जोकि देश में तेज तर्रार महिला अधिकारियों में गिनी जाती है. आइए Detail से इनकी सफलता की कहानी जानते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IPS Sangeeta Kalia

6 नौकरियां छोड़ Join की IPS की नौकरी

बता दें कि संगीता कालिया 6 नौकरियां छोड़कर IPS अधिकारी बनी थी. SP पद पर रहते हुए वह 27 November 2015 को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से भी भीड़ गई थी, जिस कारण संगीता कालिया का तबादला कहीं ओर जगह कर दिया गया. उस समय अनिल विज गृहमंत्री ने होकर कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष थे. बैठक में एक शिकायत की सुनवाई के दौरान अनिल विज ने संगीता कालिया को ‘Get Out’ तक कह दिया था, इसके बावजूद संगीता बाहर नहीं गई, अनिल विज को स्वयं बैठक छोड़कर जाना पड़ा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

अनिल विज और संगीता कालिया के बीच हुई कहासुनी 

वहीं वर्ष 2018 में भी अनिल विज का IPS Sangeeta Kalia से वाद विवाद उभरकर सामने आया था. कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान अनिल विज ने नशे की बिक्री से संबंधित शिकायत पर संगीता कालिया से जवाब मांगा था. जिसके प्रतिक्रियास्वरुप संगीता कालिया ने कहा कि अब तक मैं 2,500 से अधिक शराब तस्करों के मामले दर्ज कर चुकी हैं, अब मैं किसी को गोली तो मार नहीं सकती. इसी बात पर विज और संगीता के बीच कहासुनी शुरू हो गई, और बैठक बीच में ही रोकनी पड़ी. IPS संगीता के पिता धर्मपाल फतेहाबाद Police में कारपेंटर थे और 2010 में रिटायर हुए थे. संगीता ने वर्ष 2005 में पहली UPSC परीक्षा दीं थी जिसमें वह सफल नहीं हो पाई थी और फिर 2 बार परीक्षा देने के बाद वह वर्ष 2009 में उन्होंने सफलता हासिल की, और वर्ष 2010 में संगीता ने IPS पद पर जॉइनिंग की.

वर्दी की आन- बान- शान रखने की खाई कसम

संगीता कालिया ने बताया कि उन्हें Police लाइन में आने की प्रेरणा उड़ान Serial से मिली है. संगीता कालिया ने कहा कि उसने वर्दी पहनते समय कसम खाई थी कि वह वर्दी की आन बान शान को कोई दाग नहीं लगने देगी. वह मुलरूप से Bhiwani की रहने वाली है बाद में उसका तबादला अलग- अलग जगहों फतेहाबाद, पानीपत और रेवाड़ी में कर दिया गया. IPS की Job से पहले संगीता को रेलवे में नौकरी मिली थी, लेकिन उन्होंने Join नहीं की, क्योंकि उसका सपना IPS अधिकारी बनने का था.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button