Success Story: पिता फैक्टरी में थे वर्कर लोन लेकर शादी की, फिर पलटी किस्मत और बेटा बन गया अरबपति
नई दिल्ली, Success Story :- कहते हैं कड़ी मेहनत के सामने बड़ी से बड़ी मुसीबत घुटने टेक देती है. भगवान भी कड़ा संघर्ष करने वालों के साथ ही खड़े होते हैं. अहमदाबाद के बाहरी इलाके में जन्में और क्रिप्टो प्लेटफॉर्म पॉलीगोन (Polygon) के सह-संस्थापक जयंती कनानी (Jaynti Kanani) ने इसकी मिसाल कायम की है. बेहद गरीब परिवार से संबंधित कनानी के घर के आर्थिक हालात सही नहीं थे और उन्होंने बहुत परेशानियों में अपनी पढ़ाई पूरी की.
जैसे तैसे पढ़ाई की पूरी
उनके पिता एक छोटी सी Factory में काम करते थे और उनकी कमाई से घर का खर्चा चला काफी कठिन था. कनानी ने बचपन से अपने मन में एक ही सपना पाला था कि वह अपने परिवार को गरीबी से मुक्त कराएगा. कुछ ही वर्षों में उन्होंने अपने सपने को हकीकत में बदल दिया. आज वे 55,000 करोड़ की कंपनी के Owner हैं. उस वक्त में कनानी की Family अहमदाबाद के बाहरी इलाके में एक बहुत छोटे से फ्लैट में रहती थी. उनके पिता एक Diamond फैक्टरी में Worker थे. कनानी ने जैसे-तैसे अपनी कंप्यूटर साइंस बी.टेक की पढ़ाई पूरी की.
पहली नौकरी से मिली 6000 रुपए की Salary
घर के हालात ऐसे नहीं थे कि वे आगे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें ऐसे में उन्होंने पढ़ाई समाप्त करते ही नौकरी शुरू कर दी. जयंति कनानी को अपनी पहली जॉब से 6000 रूपये सैलरी मिलती थी. पिता के नौकरी छोड़ने से सारी जिम्मेदारी कनानी पर आ गई. उन्होंने अपनी नौकरी बदल ली तथा साथ ही Extra Income के लिए जॉब के बाद घर पर कुछ प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया.
2017 में शुरू की पॉलीगोन
नौकरी और Parttime काम करके भी जयंति कनानी को ज्यादा लाभ नहीं हो रहा था, इसी बीच उन्होंने शादी की कर ली. शादी के लिए उन्होंने Laon लिया था. जयंति जब एक कंपनी में Data Analyst के तौर पर काम कर रहे थे, तभी वें संदीप नेलवाल और अनुराग अर्जुन से मिले. तीनों ने मिलकर 2017 में पॉलीगोन शुरू की. शुरु में इसका नाम मैटिक था. सिर्फ 6 सालों में ही पॉलीगोन ने अच्छी तरक्की की है. कंपनी की मौजूदा वैल्यू 55 हजार करोड़ रुपये है.