Sukanya Samriddhi Yojana: इस सरकारी स्कीम में डाले महज 4000 रुपये, सिर्फ इतने समय में बिटियां बन जाएगी लखपति
नई दिल्ली, Sukanya Samriddhi Yojana :- मौजूदा समय में सरकार की तरफ से बेटियों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. इसी दिशा में सरकार की तरफ से बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना भी चलाई जा रही है. कोई भी नागरिक अपनी 5 साल से कम उम्र की बेटी के लिए इस योजना में निवेश कर सकता है. Government की तरफ से मौजूदा समय में इस योजना पर 7.6% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसमें कम से कम सालाना निवेश 250 रुपये का और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपए निवेश करने पर छूट मिलती है.
योजना में निवेश करके आप भी कर सकते हैं अपनी बेटी के भविष्य को सिक्योर
इस Scheme में आप अपनी बेटी के लिए 15 साल तक निवेश कर सकते हैं. जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल की हो जाती है तो तब यह FD मैच्योर हो जाती है. यदि आप भी इस योजना में निवेश करते हैं तो जब आपकी बेटी की उम्र 21 साल की हो जाती है, तो आपको एक अच्छी खासी राशि मिल जाती है. चाहे तो आप इसे अपनी बेटी की शादी पर या फिर उसकी पढ़ाई पर भी खर्च कर सकते हैं. अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में 4000 रुपये का निवेश करते हैं, तो सालाना 48000 हो जाएंगे.
इस प्रकार मिलेगा आपको ब्याज का लाभ
इसी प्रकार आप 15 सालों तक इस निवेश करेंगे, तो कुल मिलाकर 7 लाख 20 हजार रुपये इकट्ठे हो जाएंगे. इसमें ब्याज से होने वाली कमाई 13 लाख 16850 रुपए है इस प्रकार मैच्योरिटी के बाद आपको Total 20 लाख 36 हजार 850 रुपये मिलेंगे. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको टैक्स का भी लाभ मिलता है, यानी कि निवेश की गई रकम के साथ में मैच्योरिटी पर मिलने वाले फंड में किसी प्रकार का कोई भी Tax नहीं लगाया जाता.