Summer Special Train: हरियाणा वासियों को गर्मियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, अब शिमला तक चलेगी विशेष ट्रेन
अंबाला, Summer Special Train :- रेल में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे विभाग की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है. गर्मी में यात्रियों को कोई भी परेशानी ना हो इस को देखते हुए Railway ने बड़ा फैसला किया है. आपको बता दें कि गर्मियों के Season को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली से कटरा के लिए Special अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
भीड़ को देखते हुए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
केवल इतना ही नहीं बल्कि गर्मी के मौसम में हिमाचल प्रदेश में ज्यादा भीड़ को मद्देनजर रखते हुए रेलवे कालका से शिमला तक Special Train चलाएगा, ताकि लोग वहां की वादियों का आनंद ले सकें. रेलवे विभाग का कहना है कि ऐसा होने से यात्रियों क़ो ज्यादा Problem नहीं होगी और वो आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
23 May से 2 July तक संचालित होगी यह ट्रेन
23 मई से 2 जुलाई तक श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन नंबर- 04672 हर रविवार शाम 6:10 बजे चलेगी, जबकि यह 2:30 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी. ये ट्रेन जम्मू तवी, उधमपुर, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत होते हुए दिल्ली पहुंचेगी, जबकि नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन नंबर 04671 कटरा तक जाएगी. ये ट्रेन 23 अप्रैल से 30 जून तक संचालित होगी. दिल्ली से इसका चलने का समय रात 11:30 बजे होगा. ये ट्रेन अम्बाला कैंट सुबह 2:35 बजे आएगी. 5 मिनट रुकने के बाद ये रवाना हो जाएगी.
Train के होंगे 69 फेरे
उत्तर रेलवे Daily कालका से शिमला के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा. ट्रेन नंबर 04505 कालका-शिमला अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल 23 अप्रैल से संचालित होगी. ये ट्रेन दोपहर 1:05 बजे चलेगी और 7:30 बजे शिमला पहुंचेगी. इसके 69 फेरे होंगे. 04506 शिमला से सुबह 9:20 बजे चलेगी, जो 3:50 बजे कालका पहुंच जाएगी.
[email protected]