ज्योतिष
अप्रैल में सूर्य और मंगल करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन 2 राशियों पर होगी पैसे की बरसात
नई दिल्ली :- ज्योतिष गणना के अनुसार, अप्रैल का महीना कई राशियों के लिए बेहद खास माना जा रहा है। क्योंकि इस माह में मंगल और सूर्य (Mars and Sun transit) अपनी चाल में बदलाव करेंगे, जिसका शुभ असर राशि के जातकों पर पड़ेगा। दोनों ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से मेष और तुला राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही जीवन में कई तरह के लाभ देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि मेष और तुला के राशि के जातकों को कौन-से लाभ मिलेंगे?

मंगल गोचर 2025 (Mangal Gochar In Taurus)
वर्तमान में मंगल (Mangal Gochar 2025) देव मिथुन राशि में विराजमान हैं। 03 अप्रैल को मंगल देव इस राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे। वहीं, इस राशि में मंगल देव 06 जून तक रहेंगे। मंगल देव के राशि परिवर्तन करने से राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है।
सूर्य गोचर 2025 (Surya Transit 2025)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य को आत्मा का कारक माना जाता है। अभी सूर्य देव मीन राशि में विरजामन हैं। 14 अप्रैल को सूर्य देव इस राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। इसी के साथ खरमास का समापन होगा और शुभ और मांगलिक काम शुरू होंगे।
सूर्य और मंगल के राशि परिवर्तन करने से मेष राशि के जातकों का जीवन खुशहाल होगा। इस राशि के जातकों को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। लंबे समय से चली आ रही खराब आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही धन लाभ के योग बनेंगे। घर-परिवार और समाज में अधिक सम्मान बढ़ेगा। इसके अलावा रिश्ते मजबूत होंगे। घर में सुख-शांति का वास आगमन होगा। नया वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बन सकता है।
तुला (Libra)
इसके अलावा सूर्य और मंगल के राशि परिवर्तन करने से तुला राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। कारोबार में अधिक तरक्की देखने को मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा। साथ ही लंबे समय नौकरी के लिए कर रहे प्रयास में सफलता मिलेगी। पति-पत्नी के बीच चल रहे वाद-विवाद दूर होंगे।
भगवान सूर्य के मंत्र:
1. ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:2. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।3. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।