Faridabad News: गोहाना की फेमस मिठाई ने पुरे हरियाणा में मचाई धूम, टूरिस्ट दबा कर खा रहे है देसी घी की शानदार जलेबा
फरीदाबाद, Faridabad News :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला लगा हुआ है. टूरिस्ट के लिए भी यह मेल काफी खास माना जाता है. अगर आपको भी घूमने फिरने और खाने-पीने का शौक है, तो आपको इस मेले में एक बार अवश्य आना चाहिए. अबकी बार इस मेले में कुछ ऐसा भी हो रहा है, जो टूरिस्ट को खाने में सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. आज की इस खबर में हम आपको इस बारे में जानकारी देने वाले है.
सूरजकुंड मेले में इस मिठाई के हो रहे है चर्च
हम गोहाना की जलेबी की बात कर रहे है, जिसे जलेबा भी कहा जाता है. यह जलेबी ढाई सौ ग्राम की होती है, जो शुद्ध देसी घी और मावे से तैयार की जाती है. इसे हरियाणा की पहचान के रूप में भी जाना जाता है, इसलिए इसका स्वाद लेने के लिए लोग दूर-दूर से दिल्ली/ जयपुर /UP / एमपी से भी यहां आते हैं. इस जलेबी का जो स्वाद सूरजकुंड में मिलता है, वह आपको कहीं भी नहीं मिलने वाला. इसकी टैगलाइन भी यह है कि सूरजकुंड मेला आए और गोहाना की जलेबी ना खाया तो क्या खाया.
₹100 में मिलती है शुद्ध देसी घी की एक जलेबी
सूरजकुंड मेले में इस बार संजय गोहाना फेमस मिठाई जलेबी लेकर आए. उन्होंने बताया कि यह कोई सामान्य मिठाई नहीं है, बल्कि हर तरह से आम जलेबियां से अलग है और विशिष्ट गुना से भी भरपूर है. इसका आकार भी सामान्य जलेबी की तुलना में तीन से चार गुना बड़ा है और यह एकदम शुद्ध घी से तैयार की गई है. एक ही जलेबी की कीमत ₹100 है. इसके अलावा, उसकी दुकान पर ₹50 का कड़ाही दूध भी मिलता है. एक जलेबी को खाने के बाद एक टाइम का पूरा खाना भी हो जाता है, ऐसे में यह एक थाली का ही काम कर रही है.