Surya Shani Yuti 2023: सूर्य-शनि की युति हुई खत्म, अब इन राशियों के शुरु होंगे अच्छे दिन
ज्योतिष शास्त्र :- हिंदू ज्योतिष शास्त्र में सूर्य (Surya) तथा शनि को विशेष स्थान दिया गया है. शनि कथा सूर्य दोनों की स्थिति से ही हर राशि के जातक के जीवन पर अत्यधिक गहरा प्रभाव पड़ता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक निश्चित समय के पश्चात ग्रहों का एक से दूसरी राशि में गोचर होता रहता है. इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर देखने को मिलता है. आपको बता दें कि ग्रहों का राशि परिवर्तन हमारे जीवन में सकारात्मक तथा नकारात्मक दोनों ही तरह के प्रभाव डालता है.
सूर्य तथा शनि की युति समाप्त
आपको बता दें कि हाल ही में ग्रहों के देव सूर्य देव तथा कर्म फल दाता शनि देव की युति समाप्त हुई है. युति के दौरान कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, परंतु यह युति 16 मार्च से खत्म हो गई है. क्योंकि अब सूर्यदेव ने मीन राशि में प्रवेश कर लिया है. इससे तीन खास राशियों पर इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. इन 3 राशियों को अब धन लाभ तथा व्यापार में विशेष लाभ होने के योग बनते दिखाई दे रहे है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं यह कौन सी 3 Lucky राशियां है.
मेष राशि
सूर्य तथा शनि देव की युति समाप्त होने से मेष राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. शनिदेव के उदय तथा सूर्य देव के अलग होने से मेष राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा. इसके साथ ही मेष राशि के जातकों के मान- सम्मान तथा यश में वृद्धि होगी. इसके अलावा व्यापारियों को अच्छा धन लाभ होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. इस समय मेष राशि वालों के लिए Share बाजार, सट्टा तथा Lottery में भी अच्छा धन लाभ होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कुंभ राशि
सूर्य तथा शनि की युति कुंभ राशि में समाप्त हो रही है, जिससे इस राशि के जातकों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत माना जा रहा है. शनि देव कुंभ राशि के स्वामी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सूर्य कुम्भ राशि के धन भाव में स्थित है. मीन राशि वालों की गोचर कुंडली में शश तथा मालव्य राजयोग का भी निर्माण हो रहा है. अतः फिलहाल का समय कुंभ राशि के जातकों के लिए धन कमाने में लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस समय व्यापारी वर्ग को आर्थिक लाभ होने की संभावना है तथा आप वाहन एवं Property खरीदने का Plan भी बना सकते हैं.
वृष राशि
सूर्य तथा शनि की युति समाप्त होने से अच्छा खासा धन लाभ वृष राशि वालों को भी होगा. इसका कारण यह है कि शनिदेव आपकी गोचर कुंडली में केंद्र त्रिकोण राजयोग तथा शेष राज्यों का निर्माण कर रहे हैं. इस समय आपको अचानक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. इसके साथ ही व्यापारियों का फंसा हुआ धन उन्हें प्राप्त हो सकता है. वृषभ राशि के जो जातक बेरोजगार हैं, उनके लिए इस समय Job के अच्छे Offer मिल सकते हैं. कुल मिलाकर वृष राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर लाभ की संभावनाएं बनती दिखाई दे रही है.