Swashya Haryana App: अब सरकारी अस्पतालों मे मरीजों को नहीं लगानी होगी लाइन, ऑनलाइन कटेगी पर्ची
रोहतक, Swashya Haryana App :- बदलते मौसम का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंच रहे हैं. भीड़भाड़ अधिक होने के कारण मरीजों को Slip कटवाने के लिए लंबी- लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है, जिससे समय तो खराब होता ही है, साथ ही मरीज को इलाज भी समय से नहीं मिल पाता. लंबी- लंबी लाइनों में लगने की बजाय अब आप घर बैठे इलाज के लिए नागरिक Hospital में एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, इसके लिए आपको केवल एक ऐप डाउनलोड करनी होगी.
घर बैठे होगा एडवांस रजिस्ट्रेशन
यदि आप घर बैठे नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो Google Play स्टोर से तुरंत ‘स्वस्थ हरियाणा ऐप’ को डाउनलोड कर ले. इस ऐप का सबसे अधिक फायदा यह होगा कि न केवल आप लाइनों में लगने से बच जाएंगे बल्कि सीधे Doctor के पास जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं. इसके अलावा डॉक्टर द्वारा लिखे गए टेस्ट और उन टेस्टो की जो भी Report होगी इस ऐप पर घर बैठे देख सकते हैं.
मरीजों को लाइनों में लगने से मिलेगी राहत
यह App अस्पतालों में हो रही भीड़- भाड़ को कम करने और मरीजों की सुविधा के लिए तैयार की गई है. इस ऐप में मरीजों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं, इस ऐप के माध्यम से मरीज अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं साथ ही Registration का पूरा रिकॉर्ड भी इस ऐप में देख पाएंगे. इसके अलावा इस ऐप में जच्चा बच्चा देखभाल, टीकाकरण और Blood बैंक से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध रहेगी. यह App नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी.
अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं OPD का चयन
जिलाउपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज अपनी इच्छानुसार किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और OPD को Select कर घर बैठे एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा सभी प्रकार की हुई जांच की रिपोर्ट Date के हिसाब से स्वस्थ हरियाणा ऐप पर उपलब्ध रहेगी. मरीज जब चाहे अपनी रिपोर्ट को खोलकर देख व पढ़ सकते हैं.