Ambala News: अनिल विज के जनता दरबार में सुरक्षा घेरे को धता बता घुसी ताई, गब्बर मुस्कुराये और बोले- “करड़ी सै”
अंबाला :- शनिवार को अंबाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में हरियाणा के गृहएवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में दूर- दूर से लोग अपनी- अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जनता दरबार में लोग बड़ी उम्मीद और भरोसे के साथ आए थे. अनिल विज ने बड़े ध्यान से जनता दरबार में आए लोगों की समस्याएं सुनी, इनमें से कुछ समस्याओं का समाधान तो हाथों- हाथ कर दिया गया जबकि कुछ समस्याओं का निवारण करने के लिए अपने पास रख लिया गया.
गृह विभाग को लिखी चिट्ठी
अंबाला कैंट में लगे जनता दरबार में अनिल विज ने पुलिस कर्मियों की बढ़ती हुई तोंद पर भी चिंता व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने गृह विभाग को चिट्ठी लिख रिपोर्ट मांगी. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि ऐसे पुलिस वाले जिनकी तोंद निकली हुई है उनको लाइन में ड्यूटी करने और उन्हें दोबारा से फिट कर ड्यूटी पर लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस जनता दरबार में पानीपत पुलिस से हटाया गया सिंघम नाम का चर्चित पुलिसकर्मी भी अपनी समस्या लेकर पहुंचा.
मेक इन इंडिया की रूसी राष्ट्रपति ने की तारीफ
अनिल विज ने बताया कि लोग बड़ी संख्या में समस्याएं लेकर उनके घर पर आ रहे थे, जिसके चलते उन्हें जनता दरबार लगाना पड़ा. अम्बाला कैंट में चल रहे जनता दरबार में एक बुजुर्ग महिला अनिल विज के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उसके पास पहुंच गई. बुजुर्ग महिला को देखकर अनिल विज भी मुस्कुराने लगे और बोले ताई करड़ी है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी Make in India की तारीफ की है और अपने देश को भारत से सबक लेने के लिए कहा. अनिल विज ने कहा कि मेक इन इंडिया से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं. सरकार भी इसमें सहयोग कर रही है.
Civil कोड एक महत्वपूर्ण फैसला
चंडीगढ़ को लेकर हरियाणा और पंजाब पहले ही आपसी खींचातानी में लगे हुए है. इसी बीच हिमाचल ने भी चंडीगढ़ में से अपना हिस्सा मांग लिया है. इस पर अनिल विज ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन सीमा आयोग ने जो फैसले दिए हुए हैं हम भी उसी में लगे हुए हैं. जिसमें SYL का पानी भी शामिल है. इसके अलावा अनिल विज ने सिविल कोड मामले पर सहमति जताते हुए कहा कि यह चर्चा पूरे देश में है सब का मानना है कि पूरे देश में एक ऐसा क़ानून हो कानून होना चाहिए.