ऑटोमोबाइल :- समय के साथ- साथ दुपहिया वाहनों का प्रयोग बढ़ता जा रहा है. कामकाजी नागरिकों जो अपने शहर में या आस- पास के गांव में Job करते हैं, और उन्हें प्रतिदिन अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए किसी वाहन की जरूरत पड़ती है, तो आपके सफर को सुविधापूर्ण के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी एक बेहतर Option हो सकती है. इलेक्ट्रिक स्कूटी को महिला व पुरूष दोनों आराम से Drive कर सकते हैं. यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कम कीमत वाली और भरोसेमंद ब्रांड वाली स्कूटी मार्केट में आ गई है.
स्कूटी का बुकिंग शुल्क 499 रुपये
रितिक रोशन द्वारा प्रचार किए जाने वाले कंपनी Bounce Infinity e 1 स्कूटी मार्केट में आ गई है. स्कूटी का बुकिंग शुल्क 499 रुपये रहने वाला है. यह स्कूटी आप के लिए एक बेहतर विकल्प है. यदि आप इसे कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो कंपनी द्वारा दिए जा रहे Buy Bike and Rent बैटरी ऑफर का आनंद ले सकते हैं. इसके तहत आप केवल स्कूटी खरीद सकते हैं और उसमें लगने वाली बैटरी आप कंपनी से Rent पर ले सकते हैं.
कंपनी ने चलाया Buy Bike and Rent बैटरी ऑफर
अगर आप Scotty को बैटरी के साथ खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 59,999 रूपये रहने वाली है. इसके अलावा यदि आप Buy Bike and Rent बैटरी ऑफर के तहत Scotty लेना चाहते हैं तो कंपनी के Swap स्टेशन से बैटरी स्वाइप कर सकते हैं और इसके लिए आपको केवल 35 रुपये का चार्ज देना होगा. एक बार चार्जिंग के बाद Scotty 120 किलोमीटर तक चल जाती है. इसके अलावा यदि आप 3 महीने के लिए अनलिमिटेड किलोमीटर तक बैटरी चार्ज लेते है तो इसके लिए आपको 1450 रुपए देने होंगे. कंपनी ने इस Offer के लिए मोबाइल एप भी जारी कर दिया है. इस ऑफर के तहत आपको स्कूटी 36,099 रुपये तक पड़ेगी.
किसी भी बैंक से करवा सकते हैं फाइनेंस
इस बेहतरीन व कम कीमत वाली Scooty को आप आसानी से बैंक के माध्यम से फाइनेंस करा सकते हैं. आप जिस भी बैंक से चाहे उसी बैंक से जैसे Axix बैंक, HDFC बैंक, IDFC बैंक, Bajaj Finserv और ICICI बैंक से फाइनेंस करा सकते हैं. स्कूटी को फाइनेंस करने के लिए सभी बैंक कॉरपोरेट टाइम Up में है. इसलिए जल्द से जल्द इस स्कूटी को खरीद अपने घर ले जाइए, मौके को हाथ से ना जाने दे.
Pabnawa Kaithal Haryana