Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
बिग ब्रेकिंग

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘Taarak Mehta’ के मेकर्स के खिलाफ तारक महता ने लगाए ये बड़े आरोप, वीडियो शेयर कर बताई आप बीती

इंटरटेनमेंट डेस्क :-  ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ छोटे पर्दे का बहुत ही Famous सीरियल है. इस सीरियल को बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी बहुत पसंद करते हैं. इस Serial का एक – एक किरदार लोगों के दिलों पर राज करता है. हालांकि पिछले कुछ समय में इस Show के कई अहम किरदार Show छोड़ कर चले गए हैं. show को अलविदा कहने वाले किरदारों में से एक नाम शैलेश लोढ़ा भी है. जबसे शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल छोड़ा है तब से वह आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर से शैलेश लोढ़ा सुर्खियों में आए हुए हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

taarak mehta ka ooltah chashmah tmkoc

शैलेश लोढ़ा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

शैलेश लोढ़ा का कहना है कि शो के Producer आसित मोदी ने Show छोड़ने के बाद उनका बचा हुआ पैसा नहीं दिया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि शैलेश लोढ़ा को तारक मेहता का उलटा चश्मा Serial छोड़े लगभग 1 साल होने वाला है. परंतु, अभी तक आसिफ मोदी के द्वारा शैलेश लोढ़ा की पूरी Payment नहीं की गई है. ऐसे में शैलेश लोढ़ा ने आसित मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. जानकारी मिली है कि अब अपने पैसे पाने के लिए शैलेश लोढ़ा कानूनी कार्रवाई करेंगे. इसके लिए उन्होंने Court का दरवाजा खटखटाया है.

मई में होगी Case की अगली सुनवाई

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जब से शैलेश लोढ़ा ने Show छोड़ा है, उसके बाद से शैलेश लोढ़ा तथा आसित मोदी के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं. दोनों के बीच काफी मनमुटाव रहता है. हालांकि इस बारे में शैलेश लोढ़ा कुछ नहीं कहना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ असित मोदी ने Media से बात करते हुए कहा है कि अब मैं क्या कहूं? बताया जा रहा है कि शैलेश लोढ़ा के Case की अगली सुनवाई अगले महीने मई में होगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

असित मोदी का बयान

आसिफ मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शैलेश लोढ़ा हमारी Family की तरह हैं. हम उनकी बहुत Respect करते हैं. आसित मोदी ने बताया कि उन्होंने कई बार शैलेश लोढ़ा को Office आकर Formalities पेपर आदि साइन करने को कहा है. वह कंपनी के Rules को Follow करके अपना सारा पैसा ले सकते हैं. इसके साथ ही आसित मोदी ने कहा कि Show के Producer होने के नाते वो इसे Case की तरह नहीं देखते हैं. क्योंकि उनका कहना है कि उन्होंने कभी पैसे देने से इनकार नहीं किया है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button