Tata Red Dark Addition: Tata ने कार मार्किट में चलाया अपना ब्रह्मास्त्र, एक साथ लॉन्च की अपनी 3 दमदार SUV
ऑटोमोबाइल :- देश की पॉपुलर कार TATA मोटर्स लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करती जा रही है. कंपनी ने अब अपनी नैक्सान, हेरीयर और सफारी एक्सयूवी का Red Dark एडिशन लॉन्च किया है. बता दें कि इस नए वैरीअंट को रेगुलर Model की तुलना में काफी स्टाइलिश और ADAS समेत ज्यादा फीचर्स के साथ लांच किया गया है. नेक्सॉन रेड डार्क एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. वही हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है. इन Cars की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. आप ₹30000 में इनकी बुकिंग करवा सकते हैं.
10 लाख से 30 लाख के बीच में इन गाड़ियों की कीमत
वही इन एसयूवी गाड़ियों की कीमतों की बात की जाए, तो नेक्सन पेट्रोल रेड डार्क एडिशन की कीमत 12.35 लाख रूपये है. इस कार के डीजल वैरीअंट की बात की जाए, तो इसकी कीमत 13.70 लाख रूपये है. टाटा हैरियर डार्क एडिशन की कीमत 21.77 लाख रूपये है और सफारी रेड डार्क एडिशन की कीमत 6 सीटर के लिए 22.71 लाख रुपए और 7 सीटर वैरीअंट के लिए 22.61 लाख रुपए है.
ये है स्पेशल फीचर्स
हैरीयर और सफारी रेड डार्क एडिशन की सबसे बड़ी खासियत ADAS सेफ्टी सिस्टम है, इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, आगे की टक्कर की चेतावनी, लैन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज असिस्ट और ट्रैफिक साइन रिकॉग्नीशन शामिल है. दोनों एसयूवी अपने टॉप वैरियंट पर आधारित है. वहीं नेक्सॉन डार्क में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, हवादार सीटें और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स शामिल है. फेमस सफारी, नेक्सॉन और हैरियर डार्क एडिशन की तरह ही नए पेश किए गए रेड डार्क एडिशन में ऑल ब्लैक, ओबेरॉन ब्लैक, एक्सटीरियर कलर स्कीम है.