Tata Punch बनी SUV लवर्स की फेवरेट, फ्रॉन्क्स से लेकर ब्रेजा तक सबको चटाई धूल
नई दिल्ली :- भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और जनवरी 2025 की बिक्री रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। कुछ एसयूवी की बिक्री घटी है, जबकि कुछ ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है। बीते महीने Tata Punch कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की किंग रही और इसने नेक्सॉन और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के साथ ही ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों को पछाड़ दिया। भारत में 10 लाख रुपये तक की एसयूवी खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में आइए देखते हैं जनवरी 2025 की टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी की पूरी लिस्ट और उनकी बिक्री के आंकड़े।
टॉप 10 कॉम्पैक्ट SUV की जनवरी 2025 सेल्स रिपोर्ट
मॉडलजनवरी 2025 सेलजनवरी 2024 सेलसालाना ग्रोथ
Tata Punch 16,231 17,978 -10%
Tata Nexon 15,397 17,182 -10%
Maruti Fronx 15,192 13,643 +11%
Maruti Brezza 14,747 15,303 -4%
Hyundai Venue 11,1061 1,8301 -6%
Mahindra XUV 3XO 8,454 4,817 +76%
Kia Sonet 7,1941 1,530 -38%
Hyundai Exter 6,068 8,229 -26%
Syros 5,546
Taisor 2,470
टाटा पंच
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
टाटा नेक्सॉन
मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति की धांसू एसयूवी ब्रेजा को बीते जनवरी में 14,747 ग्राहकों ने खरीदा और यह 4 फीसदी की सालाना कमी दिखाती है।