Haryana News: हरियाणा मे एक्शन मे आया दूरसंचार विभाग, एक झटके में बंद किए 63 हजार 486 मोबाइल सिम
चंडीगढ़ :- हरियाणा में Fraud Documents से Mobile Sim लेने वालों के खिलाफ अब सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है. दूरसंचार विभाग ने जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित Facial Recognition Tool के जरिए हरियाणा में Telecom Sim Subscriber के डाटा का सत्यापन किया, तब उन्हें Fraud तरीके से लिए गए हजारों सिमों का पता चला. यह टूल ग्राहक की छवियों के माध्यम से उनकी तुलना दूसरों के साथ करता है. सब्सक्राइबर डाटा में अलग- अलग नामों वाले समान छवि के व्यक्ति मिलने से अवैध Connections का खुलासा हुआ.
हरियाणा में साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट
बीते दिनों केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों में Cyber Crimes के 32 Hotspot बताए गए थे. इन Hotspot में हरियाणा राज्य के भिवानी, नूँह तथा पलवल जिले के कई गांव का नाम भी शामिल था. केंद्र सरकार से रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस के 5000 जवानों ने मेवात में 102 टीमें गठित करके इन गांव में छापेमारी की. इस दौरान 34000 मोबाइल सिम ऐसे मिले जिन्हें फर्जी Documents के आधार पर लिया गया था. इनमें से 20,543 मोबाइल सिम को Block कर दिया गया है. इसके अलावा अभी 14000 सिम को Block करवाने के लिए दूरसंचार विभाग से कहा गया है.
आँध्रप्रदेश से जारी हुए सबसे ज़्यादा सिम
स्टेट क्राइम ब्रांच के रिकॉर्ड के अनुसार साइबर क्राइम में हरियाणा में उपयोग होने वाले मोबाइल नंबर सबसे अधिक आंध्र प्रदेश से जारी किए गए हैं. फर्जी Documents के आधार पर आंध्र प्रदेश से 12,882 मोबाइल सिम, पश्चिम बंगाल से 4,365 नई दिल्ली से 4338, असम से 2322, उत्तर पूर्व के अन्य राज्यों से 2261 तथा हरियाणा से 2490 सिम प्राप्त किए गए हैं. हरियाणा राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से Fraud Mobile Sim का उपयोग किया जाता था.
दूर संचार विभाग ने 63,486 सिम किये ब्लॉक
हरियाणा सरकार के द्वारा पिछले 4 महीने में 63,486 Mobile Sim Block किए जा चुके हैं, जिन्हें गलत तरीके से जारी किया गया था. इसके साथ ही फर्जी तरीके से सिम कार्ड जारी करने वाले 48 विक्रेताओं पर Case दर्ज किया गया है. दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक ने आम जनता से आग्रह किया है कि वह अपने दस्तावेजों को धोखेबाज लोगों के हाथों में न पड़ने दें, क्योंकि इसे Cyber Crime और अवैध गतिविधियों में उपयोग किया जा सकता है.