हरियाणा में 25 मई को बजेगा छठे चरण के चुनाव का बिगुल, बुजुर्गों को चुनाव में मिलेगी यह खास सुविधा
फरीदाबाद :- जैसा की आपको पता है कि लोकसभा चुनाव भारत में शुरू हो चुके हैं. इन चुनावों को लेकर उम्रदराज मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा सकता है. हरियाणा में भी छठे चरण में 25 May को इलेक्शन होने वाले हैं. इसी बीच अब निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिलों के सर्वाधिक बुजुर्ग मतदाताओं की एक सूची भी जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया गया है जिनकी उम्र 100 साल से भी ज्यादा है. ऐसे मतदाताओं को शतकवीर का नाम दिया गया है.
अबकी बार चुनाव में बुजुर्गों को मिलेगी यह बड़ी सुविधा
फरीदाबाद- पलवल लोकसभा सीट पर ऐसे पांच वोटर है. इसमें सेक्टर 8 में रहने वाली 110 साल की चनद्री देवी, फतेहपुर ताजा गांव की 105 साल की शीला देवी भी शामिल है. 105 साल की शीला देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक जितने भी चुनाव हुए हैं, उसने सब में वोट डाला है. जब उनकी शादी हुई थी तब इन्होंने पहली बार वोट डाला था, पुराने जमाने को याद करते हुए इन्होंने कहा कि उस जमाने में वोट डालने जाती थी तो उत्सव का माहौल होता था.
घर रहकर ही डाल पाएंगे वोट
हम महिलाएं नाचते गाते हुए वोट डालने जाती थी, परंतु आज के मौजूदा समय में यह माहौल में ही रहा है. उनके पोते अमित ने कहा कि उनकी दादी अक्सर पुराने समय के चर्चित किस्से सुनाती है. चुनावों को त्यौहार की तरह ही मनाए जाने के उत्साह के साथ मतदान करने के किस्से भी हमने खूब सुने है. साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से अबकी बार बुजुर्गों को सम्मान दिया गया है, जो की एक अच्छी बात है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अबकी बार बुजुर्गों को घर पर ही मतदान करने की सुविधा मिलने वाली है, अर्थात उन्हें वोट देने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है.