Go First के पास खत्म हुआ कैश, अगले दो दिन के लिए रद्द हुईं सभी फ्लाइट्स
नई दिल्ली :- 3 और 4 मई को जो भी यात्री गो फर्स्ट एयरलाइन से हवाई यात्रा करने की सोच रहे हैं, उनके लिए एयरलाइन की तरफ से जरूरी खबर आई है. गो फर्स्ट एयरलाइन दिवालिया होने के कगार पर है, Go First एयरलाइन का भी जेट एयरवेज की तरह ही हाल हो सकता है. गो फर्स्ट एयरलाइन अपने ग्राहकों को हमेशा से बेहतरीन सुविधाएं देता रहा है, परंतु पिछले कुछ दिनों से एयरलाइन गो फर्स्ट वित्तीय संकट से जूझ रहा है. वित्तीय संकट आने के कारण फर्स्ट एयरलाइन ने 3 और 4 May को हवाई उड़ानों को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.
2 दिन बंद रहेंगी गो First एयरलाइन की उड़ाने
एयरलाइन के प्रमुख कौशिक खोना ने जानकारी देते हुए बताया कि गो फर्स्ट एयरलाइन की हवाई उड़ान पर 3 और 4 May को अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही एयरलाइन ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की दिल्ली पीठ में स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए Apply किया हुआ है. खोना ने PTI भाषा से कहा कि एयरलाइन को प्रैट एंड विटनी से इंजन की आपूर्ति नहीं मिलने की वजह से अपने बेड़े के आधे से ज्यादा विमानों को खड़ा करना पड़ रहा है. गो फर्स्ट Airline की हवाई यात्रा प्रतिबंधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है.
स्वैच्छिक दिवाला समाधान के लिए किया अप्लाई
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि एयरलाइन पर वित्तीय संकट आन पड़ा है. जिस वजह से दिवाला समाधान के लिए Apply करना उनके लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है. परंतु कंपनी के हितों की संरक्षण के लिए यह करना जरूरी था. वही खोना ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 और 4 मई को Go First एयरलाइन की उड़ाने निलंबित रहेंगी. फिलहाल गो फर्स्ट एयरलाइन में 5000 से भी अधिक कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. 2 दिन एयरलाइन की हवाई उड़ानें बंद रहने के बाद अगले ही दिन फिर से हवाई यात्रा शुरू कर दी जाएगी.
वर्ष 2022 से कंपनी के शेयर में आ रही भारी गिरावट
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार July 2022 में गो फर्स्ट एयरलाइन ने पहली बार अपने विमानों को ग्राउंड किया था. इसके बाद से ही शेयरों में लगातार कमी आ रही है. पिछले वर्ष मई में कंपनी का मार्केट शेयर 11.1 फीसदी तक था. जबकि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 21.8 करोड़ डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था. वर्ष 2022 के बाद से ही कंपनी के शेयर Market में गिरते ही जा रहे है. जिस वजह से आज स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि गो First को अपनी उड़ाने 2 दिन के लिए रोकनी पड़ी.