Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
इंडियन रेलवे

Under Water Railroad Tunnel: इस राज्य में बनेगी देश की पहली रेलरोड टनल, 40 मिनट में पूरी होगी 6 घंटे की दूरी

नई दिल्ली :– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत में कई बड़े- बड़े हाईवे और टनल का निर्माण हुआ है. भारत अब विकास की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब भारत के लोगों को जल्द ही पहली अंडर वोटर रेल रोड टनल मिलने वाली है. बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान CM की तरफ से यह घोषणा की गई. सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी के अंदर इसका निर्माण किया जाएगा. यदि सब कुछ सही रहता है, तो उनके कार्यकाल में ही इस टनल का निर्माण Work शुरू हो जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train 5

क्या है रेल मार्ग टनल

रेल मार्ग टनल का मतलब है कि इस पर रेलगाड़ियां और मोटर वाहन दोनों चल सकते हैं. असम के CM हिमंत बिस्वा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6000 करोड रुपए की लागत खर्च करके पहली बार पानी के नीचे सुरंग बनाई जाएगी. यह सुरंग नुमालीगढ़ और गोहपुर के बीच में होगी. इस संबंध में निविदाएं भी अगले महीने खुलेंगे. बता दें कि यह पूर्वोत्तर भारत में ब्रह्मपुत्र नदी को पार करने वाली पहली Rail सुरंग होगी.

बनाई जाएगी दो अलग- अलग सुरंगे 

असम के सीएम ने एक भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सपना है कि ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे एक सुरंग बनाई जाए.साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में आलाकमान की तरफ से उनसे इस सुरंग की व्यवहारिकता को लेकर भी सवाल किया गया था. उन्होंने कहा कि जैसे पहाड़ों के अंदर से अटल टनल बनाई गई है, वैसे ही ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे से भी टनल बनाई जाएगी. इस दौरान दो अलग-अलग सुरंगे तैयार की जाएगी. इनमें से एक में ट्रेन चलेगी और दूसरे में मोटर गाड़ियां चलेंगी.

6 घंटो का सफर महज 40 मिनट में होगा पूरा 

इस सुरंग के बनने के बाद से नुमालीगढ़ और गोहपुर के बीच की दूरी महज 33 किलोमीटर रह जाएगी. पहले यह दूरी तकरीबन 220 किलोमीटर के आसपास थी, इस दौरान यात्रा करने में 5 से 6 घंटे तक का समय लग जाता था.पानी के अंदर सुरंग बनने के बाद यात्रा का समय घटकर महज 40 Minute रह जाएगा. इसके लिए पहला टेंडर 4 July 2023 को निकलेगा. इसके अलावा भी अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो भूमि चयन के लिए डीआईपीआर के संकलन के बाद उनके कार्यकाल के दौरान इस परियोजना पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button