यहाँ बन रहा है देश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, इन 6 राज्य के लोगो ही हो जाएगी बल्ले- बल्ले
नई दिल्ली :- जैसा की आपको पता है कि देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली से मुंबई के बीच किया जा रहा है. आप सभी को देश के सबसे बड़े हाईवे के बारे में तो जानकारी है, परंतु क्या आपको देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कौन सा है और वह किन-किन शहरों के बीच बन रहा है, इस बारे में पता है. अगर, नहीं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आज की इस खबर में हम आपको दूसरे सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे
दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे सूरत- चेन्नई एक्सप्रेस वे है, जिसकी कुल लंबाई 1271 किलोमीटर है, वही दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1350 किलोमीटर के आसपास है. दूसरे एक्सप्रेस वे का कार्य काफी तेजी से चल रहा है, 2 सालों में यह बनाकर भी पूरा हो जाएगा. जिस वजह से दोनों ही शहरों के बीच ट्रैवल टाइम काफी कम हो जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से एक्सप्रेसवे के विकास का कार्य किया जा रहा है. बता दे कि इस पर मैक्सिमम 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आप गाड़ी दौड़ा सकते हैं. इसके निर्माण कार्य पर तकरीबन 50000 करोड रुपए खर्च हो सकते हैं.
इन 6 राज्य में रहने वाले लोगों को मिलेगा लाभ
वहीं ट्रैफिक से भी लोगों को निजात मिल जाएगा. फिलहाल, इस एक्सप्रेसवे को फोरलेन का बनाया जा रहा है,परंतु उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इसे बढ़ाकर सिक्स लेन और 8 लेने का भी किया जा सकता है. चेन्नई और सूरत के बीच एक्सप्रेस वे तैयार होने के बाद दोनों ही शेहरों की दूरी 1600 किलोमीटर से घटकर 1270 किलोमीटर रह जाएगी, अभी तक जहां इस दूरी को पूरा करने में तकरीबन 35 घंटे का सफर करना पड़ता है. वही जैसे ही यह एक्सप्रेस वे बन जाएगा, यह दूरी सिर्फ 18 घंटे में पूरी हो जाएगी. यह एक्सप्रेसवे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु 6 बड़े राज्यों से होकर गुजरेगा.