Haryana News: हरियाणा के खिलाड़ियों को बड़ा झटका, विभाग ने इस सुविधा में की बड़ी कटौती
भिवानी :- शिक्षा विभाग ने स्कूली खिलाड़ियों की खुराक मे कटौती कर दी है, जिसके कारण उन्हें पर्याप्त खुराक तक उपलब्ध नहीं हो पाई. पिछले दिनों राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जिसमें भाग लेने वाले स्कूली खिलाड़ियों को Daily 200 रुपये का खुराक भत्ता दिया जाना Fix था. लेकिन विभाग की तरफ से उन्हें उचित खुराक बता उपलब्ध नहीं करवाया गया.
विभाग ने काटी 37 फ़ीसदी राशि
National Level पर यह राशि प्रतिदिन 250 रुपये है. लेकिन जिला शिक्षा विभाग ने उन्हें पुराने Rule के अनुसार सिर्फ 125 रुपये ही Diet के लिए दिए, जिसमें भी कई Players को राशि प्राप्त नहीं हो पाई है. शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूली खिलाड़ियों की राशि में 37% की कटौती की गई है. ऐसे में शिक्षा सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों के साथ गए PTI व DPE ने अपने पैसे से उन्हें खाना खिलाया. Education Department के अधिकारियों ने तर्क रखा है कि अभी उन्हें खुराक भत्ता बढ़ाए जाने की जानकारी नहीं मिली है. ऐसे में शिक्षा हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन विभाग की व्यवस्थाएं कितनी अच्छी हैं इसका अनुमान आप आसानी से लगा सकते हैं.
उचित खुराक भत्ता ना मिलने से खिलाड़ी नाराज
जिले में नौवीं से कक्षा 12वीं तक के लगभग 1200 विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था, जबकि छठी से आठवीं तक के अंडर 14 के 700 विद्यार्थियों और तीसरी से पांचवीं के अंडर 11के लगभग 350 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. ऐसे में उन्हें उचित खुराक भत्ता न मिलने के कारण वह नाखुश है. वहीं, शारीरिक शिक्षकों का कहना है कि सरकार सिर्फ खेल को आगे लेकर आने की बात करती है लेकिन जमीनी तौर पर खिलाड़ियों को कोई भी सुविधा नहीं दे रही है.
जिला स्तर पर मिल रहा सिर्फ 75 रुपये का भत्ता
स्कूलों में होने वाली प्रतियोगिताओं में पहले स्कूल फिर खंड स्तर पर अच्छी Performance देनी होती है. जों खंड स्तर पर अच्छा खेलता है उन्हें जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल किया जाता है जो खिलाड़ी District स्तर पर भाग लेता है उसे केवल 75 रुपये खुराक भत्ता मिलता है, जोकि बेहद कम है. महंगाई के इस दौर में इतने से रुपए में न तो खिलाड़ी अच्छे से खाना खा पाता है ना ही फल या जूस इत्यादि ले सकता है. जबकि वहीं खिलाड़ी यदि अगले चरण में पहुंच जाता है तो उसे यह राशि बढ़ाकर उपलब्ध करवाई जाती है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
सरकार नहीं दे रही स्कूली खेलों की तरफ ध्यान
हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला महासचिव विनोद पिंकू का कहना है कि सरकार स्कूली खेलों की ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है. स्कूली खिलाड़ियों को तय भत्ते से काफी कम खुराक भत्ता दिया गया है, जोकि नाइंसाफी है. इस बारे में Department के अधिकारी संज्ञान लें और School खिलाड़ियों को उनके खुराक भत्ते की Amount दें. इसके अलावा आगे जो भी Competition हो उनमें नियमानुसार ही भत्ता दिया जाना चाहिए, ताकि खिलाड़ी अच्छा खाना-पीना कर सके.