1 अप्रैल से बदल जाएगा पूरा टोल सिस्टम, 3000 रुपये में पूरे साल कर सकेंगे मजे
नई दिल्ली :- सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल सिस्टम में बदलाव होने का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री ने बिजनेस टुडे से बातचीत में कहा कि सरकार नेशनल हाईवे के लिए नई टोलिंग पॉलिसी लाने वाली है, जिससे निजी वाहनों से सफर करने वाले लोगों को कुछ रियायत मिलेगी. नितिन गडकरी ने बताया कि टोल टैक्स को लेकर नई पॉलिसी तैयार है और 1 अप्रैल 2025 से पहले ही इसे देश में लागू कर दिया जाएगा.
नितिन गडकरी लाएंगे नई टोल पॉलिसी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल पॉलिसी को लेकर बताया कि इस नई पॉलिसी के आने से अब लोग नेशनल हाईवे पर टोल की दरों को लेकर झगड़ा नहीं करेंगे. नितिन गडकरी ने हाल ही में लोकसभा में दिए अपने भाषण में भी बताया कि सरकार नेशनल हाईवे पर होने वाले टोल कलेक्शन को एनुअल पास सिस्टम से बदलने वाली है, जिससे लोगों को टोल क्रॉस करने में दिक्कत नहीं होगी और समय की भी बचत होगी.
फ्यूचर प्लान भी है तैयार
नितिन गडकरी ने बिजनेस टुडे से बातचीत में आगे बताया कि ‘अभी के समय में NHAI की टोल इनकम 55 हजार रुपये है और अगले दो साल में ये 1.40 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी’. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ‘मेरे पास एक पांच लाख करोड़ रुपये की लागत का एक प्रोजेक्ट है, जिसके लिए मुझे बजट से 2.80 लाख करोड़ रुपये मिल जाएंगे. इस प्रोजेक्ट के लिए मैं खर्च की लागत को बढ़ाना चाहता हूं, क्योंकि इस वजह से भूमि अधिग्रहण और पर्यावरण मंजूरी में देरी होती है’.
क्या है नया टोल पास सिस्टम?
नए टोल सिस्टम को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया कि भारत सरकार वन-टाइम पेमेंट के जरिए फास्टैग यूजर को एनुअल पास दे सकती है. इससे एक बार में तीन हजार रुपये जमा करने से एक पास मिल जाएगा. इससे वाहन एक साल तक किसी भी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे से गुजर सकेंगे, जिससे उन्हें कोई टोल नहीं देना होगा. भारत सरकार की इस नई पॉलिसी से उन लोगों को फायदा होगा, जो अपने निजी वाहन से साल में कई बार नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे से गुजरते हैं. इस नई पॉलिसी से केवल टोल ही सस्ता नहीं पड़ेगा, बल्कि टोल प्लाजा पर आवाजाही भी आसान बन जाएगी और ट्रैफिक भी कम लगेगा.