Astro Tips: शनि की साढ़ेसाती से चाहते हैं मुक्ति तो जरूर करें ये व्रत, राहु- केतु की दशा भी होगी समाप्त
महाशिवरात्रि पर्व :- फागुन मास का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. इस महीने में महाशिवरात्रि का पर्व त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है. कहते हैं कि महाशिवरात्रि कि इस अद्भुत बेला में पूरा वातावरण पवित्र और जन्मसिद्ध हो जाता है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान भोले शंकर संसार के समस्त शिवलिंग में प्रवेश होते हैं, जिसके कारण सभी शिवलिंग जागृत हो जाते हैं. इसी वजह से इस दिन को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है.
महा शिवरात्रि वाले दिन हुआ था शिव और सती का मिलन
इस दिन को शिव और सती के मिलने का दिन भी कहा जाता है. इसी वजह से देश के कई भागों में इस दिन शिव बारात का भी आयोजन होता है. बहुत सी जगह पर इस दिन शिव और पार्वती की बारात की झांकियां भी निकाली जाती है. इस दिन जो शनि की साढ़ेसाती और राहु केतु की महादशा से परेशान होते हैं, महाशिवरात्रि के पर्व (Festival of Mahashivratri) पर इसके असर से वह कम हो जाता है. महा शिवरात्रि वाले दिन विधि विधान से Puja करने से बहुत से ग्रहों के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है.
18 फरवरी को मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पर्व
ईशान संहिता के अनुसार बताया गया है कि महाशिवरात्रि भोले भगवान का सबसे पवित्र और प्रिय दिन है. महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ सभी जीवो की मनोकामनाओं को खुशी-खुशी पूरा करते हैं. भगवान शिव को तो देवों का देव कहा जाता है. शिवरात्रि का दिन मुक्तक कालसर्प योग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ होता है. महाशिवरात्रि के दिन जो भी व्यक्ति सर्प योग से पीड़ित है उसे महाशिवरात्रि पर पूजा करने से भोले भगवान बहुत प्रसन्न होते हैं. इस पावन दिन पर बहुत से लोग मनोकामना सिद्धि के लिए भोले भंडारी को खुश करने के लिए पूजा-अर्चना, जाप व हवन करते हैं. शनि की साढ़ेसाती, राहु केतु की दशा और महादशा शारीरिक और मानसिक व्याधियों से मुक्ति पाने के लिए शिवरात्रि अनुपम बेला होती है.
बहुत से लोग करते हैं आज के दिन Fast
आज के दिन विधि विधान से पूजा पाठ करने से भगवान भोले शंकर राहु केतु की दशा से जो लोग पीड़ित है उन पर अपना उपकार करते हैं. इस बार शिवरात्रि का पर्व 18 February 2013 यानी कि Saturday वाले दिन है. जो लोग शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, राहु केतु की महादशा के प्रभाव से मुक्त होना चाहते हैं, उन सभी लोगों को महाशिवरात्रि वाले पर्व को विधि विधान से करने का Plan अभी से कर लेना चाहिए. महाशिवरात्रि वाले दिन बहुत से लोग Fast भी करते हैं. फास्ट रखने से भोले की कृपा लोगों पर होती है और इस दिन लोग शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं.