महेंद्रगढ़ न्यूज़

Haryana News: हरियाणा में 45 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पहला रोप- वे, केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट पर लगाई मुहर

महेंद्रगढ़ :- केंद्र सरकार की तरफ से हरियाणा को एक बड़ी सौगात दी गई है. आपको बता दें कि हरियाणा के नारनौल में ढोसी की पहाड़ियों पर पहला Rope- Way तैयार किया जाएगा. राज्य सरकार व केंद्र सरकार के संयुक्त सहयोग से इसका निर्माण होगा. इस परियोजना में लगभग 45 करोड़ की लागत आएगी. आने वाले डेढ़ साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा. यह Ropeway विदेशी तकनीक से बनाया जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cm 4

ऋषि च्यवन ने की थी यहाँ तपस्या

ढोसी का पहाड़ वैदिक काल के ऋषि च्यवन की तपोभूमि रहा है. यहां तपस्या के दौरान उन्होंने सबसे पहले च्यवनप्राश बनाया था. ढोसी के पहाड़ पर एक मनमोहक जलाशय है. इसके अलावा ढोसी के पहाड़ का उल्लेख हिंदुओं के अनेक पवित्र ग्रंथों जैसे ब्रहमानस, महाभारत और पुराणों में किया गया है. पांडवो ने भी अपने अज्ञातवास के दौरान यहां कुछ समय बिताया था. सोमवती अमावस्या पर ढोसी पर बने कुंड में स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया Project

हरियाणा सरकार इस Project के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी, वहीं केंद्र सरकार होने वाले खर्च का वहन करेगी. केंद्र और हरियाणा सरकार की हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत तक होगी. 2021 में CM मनोहर लाल ने ढोसी पहाड़ियों का दौरा किया था. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ढोसी को पर्वतारोही पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाने के लिए निर्देशित किया था. इसी आधार पर यह प्रोजेक्ट तैयार बनाया गया है. धरती से पहाड़ी तक जाने के लिए लगभग 900 मीटर लम्बा बनने वाला रोप-वे पूरी तरह से विदेशी (स्वीडन) तकनीक से तैयार होगा.

दक्षिण हरियाणा के लिए काफ़ी अहम परियोजना 

यह पूर्ण रूप से Safe और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों परके अनुसार भी सही होगा. रोप -वे की Wire पूरी तरह से Steel की होगी और यह सब विदेश से आएगी. रोप- वे के लिए DPR तैयार हो चुकी है और इसका Design बनाया जा रहा है. पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव MD सिन्हा ने बताया कि ढोसी की पहाड़ियों पर रोप-वे के प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है. शीघ्र ही इस पर काम शुरू होगा. हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले डेढ़ साल में यह काम पूरा हो जाए. रोप- वे शुरू होने के बाद से यहां पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी. Tourism को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण हरियाणा के लिए यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button