Khatu Shyam Temple Timing: आज से रात 10 बजे से बंद होंगे बाबा खाटूश्याम मंदिर के द्वार, यहाँ से चेक करे द्वार खुलने का पूरा टाइम टेबल
नई दिल्ली :- सीकर का खाटूश्याम मंदिर अपनी महिमा के लिए काफी प्रसिद्ध है. जो भी बाबा खाटू श्याम के दर पर जाता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. बाबा के भक्तों के बीच बाबा को लेकर खूब मानता है. श्याम बाबा को लखदातार के नाम से भी जाना जाता है. हर दिन लाखों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन के लिए सीकर के खाटू श्याम मंदिर में पहुंचते हैं. हिन्दू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम को कलियुग में कृष्ण का अवतार कहा जाता है. राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम मंदिर भारत में भगवान कृष्ण के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है.
कलयुग के सबसे प्रसिद्ध देवता है खाटू श्याम जी
खाटू श्याम जी कलयुग के सबसे प्रसिद्ध देवता माने जाते हैं फिलहाल खाटू धाम से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि सीकर का प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर कल रात 10 बजे से 19 घंटे तक दर्शन के लिए बंद है. इस बारे में मंदिर समिति ने सूचना दी है. आपको बता दें कि अमावस्या के बाद और विशेष त्योहारों पर बाबा श्याम का तिलक और सेवा- पूजा होती है. इसके चलते मंदिर में दर्शन नहीं हो पाएंगे.
18 दिसंबर शाम 5:00 तक नहीं हो पाएंगे दर्शन
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 18 दिसंबर को बाबा श्याम की विशेष सेवा- पूजा एवं तिलक किया जायेगा. जिसके चलते रात 10 बजे से 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक मंदिर में दर्शन नहीं हो पाएंगे. ऐसे में द्वार के पट आज शाम 5 बजे के बाद खुलेंगे. जिसके बाद सभी श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे.
इस प्रकार दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं श्रद्धालु
अगर आप भी बाबा श्याम के दर्शन करना चाहते हैं तो इस प्रकार आप वहां पहुंच सकते हैं. खाटू श्याम मंदिर जयपुर से 80 किमी दूर खाटू गांव में स्थित है. खाटू श्याम जी पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन रींगस है. यहां से बाबा का मंदिर 18.5 किमी की दूरी पर है. रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद आप टैक्सी या जीप से मंदिर पहुंच सकते हैं. अगर आप फ्लाइट से जा रहे हैं, तो निकटतम हवाई अड्डा जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यहां से मंदिर पहुंचने के लिए 95 किमी का सफर करना होगा. यदि आप दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिये खाटू श्याम मंदिर जा रहे हैं तो पहुंचने में करीबन 4 से 5 घंटे का वक़्त लग जाएगा.