एक अप्रैल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, अभी जान ले वरना हो सकती है दिक्कत
नई दिल्ली :- वित्त वर्ष 2022 – 23 खत्म होने वाला है. इसके साथ ही नए वित्त वर्ष तथा अप्रैल के महीने से कई नए नियम भी लागू होंगे. इन नए नियमों का प्रभाव आम लोगों के ऊपर भी पड़ने वाला है. ऐसे में एक अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले नए नियमों के बारे में जानना जरूरी है. आपको बता दें कि यह बदलाव वित्तीय लेनदेन सोने के गहने आदि से जुड़े हुए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि 1 अप्रैल 2023 से किन – किन नियमों में बदलाव होने वाला है.
पैन कार्ड – आधार कार्ड लिंकिंग
31 मार्च 2023 तक पैन कार्ड को आधार से Link करना अति आवश्यक है. इसके बाद एक अप्रैल 2023 से यदि आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं है तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. पैन कार्ड के निष्क्रिय हो जाने से लोगों को Income Tax दाखिल करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है तथा ज्यादा टैक्स भी देना पड़ सकता है. पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाने से लोगों को वित्तीय लेनदेन करने तथा इनकम टैक्स दाखिल करने में बहुत सारी परेशानियां आ सकती हैं.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
सोने के आभूषणों की बिक्री
केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कहना है कि 1 अप्रैल से बिना Hallmark विशिष्ट पहचान संख्या HUID सोने के आभूषणों की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी. उपभोक्ता के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि 30 मार्च 2023 के पश्चात सोने के आभूषण तथा बिना HUID के Hallmark वाली सोने की कलाकृतियों को मार्केट में बेचना वैध नहीं माना जाएगा.
ईंधन के दाम
हर महीने की 1 तारीख को सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल – डीजल तथा गैस के नए दाम जारी किए जाते हैं. आपको बता दें कि मार्च के महीने में LPG के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. ऐसे में इस बार एक अप्रैल को भी ईंधन के दामों में बदलाव देखने को मिल सकता है.