पति को घर मे कथा करवाना पड़ा भारी- पत्नी को भगा ले गया कथावाचक, पंडित धीरेंद्र का शिष्य
नई दिल्ली :- बहुत सारे ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पर पति अपनी पत्नी को छोड़ किसी अन्य महिला को लेकर भाग जाता है, तो कहीं पर पत्नी अपने पति को छोड़ किसी अन्य पुरुष को लेकर भाग जाती हैं. ऐसे मामले आए दिन News पेपर की सुर्खियों में छाए रहते हैं. वही एक ऐसा मामला सामने आया है जो सबको हैरान कर देने वाला है. एक पुरुष ने बताया कि उसकी पत्नी कथा होने के बाद नरोत्तमदास दुबे के प्रेमजाल में फस गई और फिर दोनों ने एक दूसरे का Mobile नंबर लेकर बातें करनी शुरू कर दी. उनकी बातचीत इस कदर बढ़ गई कि वें दोनों भाग गए.
कथा करवाना पड़ा भारी
एक शक्स जिसका नाम राहुल है उसने आरोप लगाया है कि 5 April को नरोत्तम उसकी पत्नी को भगाकर साथ ले गया. मामला तब घटित हुआ जब मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को कथा करवाना महंगा पड़ गया. कथा खत्म होने के बाद कथावाचक का शिष्य ही यजमान की पत्नी को भगाकर ले गया. जबसे Rahul की पत्नी गायब हुई तभी राहुल ने कोतवाली थाने में संबंधित शिकायत दर्ज करवाई. Police ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. बहुत ढूंढने के बाद जब राहुल की पत्नी मिल गई तो पुलिस वालों ने महिला का बयान दर्ज करने के लिए Police थाने में बुलवाया.
पति के साथ नहीं रहना चाहती महिला
महिला ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती बल्कि चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तमदास दुबे के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहती है. महिला की बयानबाजी सुनकर सभी अचंभित रह गए. वर्ष 2021 में यह घटना घटित हुई थी जब राहुल तिवारी ने गौरी शंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन करवाया था. राम कथा वाचन के लिए उन्होंने चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य को बुलाया था. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
आगे की कार्यवाही जारी
जिले के SP अमितशाह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, इसलिए कोई Case नहीं बनता. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. पति राहुल ने महिला पर आरोप लगाया था कि कथावाचक नरोत्तमदास दुबे ने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसाया और उसे भगाकर अपने साथ ले गया. जब से महिला नरोत्तमदास दूबे के साथ भागी थी तब से Police जांच में जुटी हुई थी, कोई ठोस सबूत मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.