फ़रवरी में इतने रूपए बढ़ सकती है PM किसान योजना की किस्त, सुनते ही उछलने लगे किसान
नई दिल्ली :- आगामी एक फरवरी को आम बजट पेश होने वाला है। इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। इनमें से एक ऐलान पीएम-किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) से जुड़ा हो सकता है। बता दें कि अब तक इस स्कीम में सरकार लाभार्थियों को 18 किस्त बांट चुकी है। अब 19वीं किस्त बजट के बाद दिए जाने की उम्मीद है।
स्कीम के बारे में
साल 2019 में लॉन्च की गई इस स्कीम के तहत किसानों की सालाना 6000 रुपये की किस्त में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 2000 रुपये के तीन बराबर किस्त में दिया जाता है। हालांकि, इस बार उम्मीद है कि सरकार पीएम-किसान की किस्त में बढ़ोतरी कर सकती है।
कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद
ऐसा माना जा रहा है कि पीएम-किसान योजना में वार्षिक आय समर्थन में 6,000 रुपये से 12,000 रुपये तक की वृद्धि देखी जा सकती है। सरकार यह फैसला मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं का समाधान करने के लिए लेने वाली है।
18 किस्तें दे चुकी सरकार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक ₹3.46 लाख करोड़ से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। इस योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 18 किस्तों में यह लाभ प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों से, 18वीं किस्त में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 9.58 करोड़ हो गई है।
19वीं किस्त का इंतजार
किसानों को अब योजना के तहत 19वीं किस्त का इंतजार है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने किसानों के हित में किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ वितरित करने के लिए बिहार जा सकते हैं। उन्होंने कहा, “24 फरवरी को प्रधानमंत्री का भागलपुर दौरा संभावित है। वह किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ वितरित कर सकते हैं।” अगर ऐसा होता है तो बजट के बाद किसानों को 19वीं किस्त दी जाएगी।