The Kerala Story की मुख्य एक्ट्रेस Adah Sharma का हुआ एक्सीडेंट, Tweet कर शेयर की ये बात
नई दिल्ली, Entertainment :- इन दिनों फिल्म The Kerala Story काफी चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक्सीडेंट हो गया. यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. उनके फैंस भी उनके लिए चिंतित नजर आ रहे हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है.अदा शर्मा को हिंदू एकता यात्रा में शामिल होना था. सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही है कि इस पर एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि वह बिल्कुल ठीक है और किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्वीट कर दी अपने स्वास्थ्य की जानकारी
उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट किया कि मैं ठीक हूं, दोस्तों मुझे एक्सीडेंट के बारे में मैसेज आ रहे हैं. पूरी टीम और मैं पूरी तरह से ठीक हूं. कोई भी घबराने की बात नहीं है, कुछ बड़ा नहीं है. आपके कंसर्न के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. बता दें कि इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म काफी विवादों में रही है, कई तरह के सवाल है जो इस फिल्म पर उठाए जा रहे हैं. एक तरफ जहां बुद्धिजीवी इस फिल्म के फैक्ट्स पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी का इसको काफी समर्थन मिल रहा है.
Film कों मिल रहा है बीजेपी सरकार का समर्थन
लोगों का कहना है कि फिल्म में दिखाए गए तथ्य एकदम गलत है और यह फिल्म राज्य और एक धर्म को बदनाम कर रही है. इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर से सवाल पूछे गए, तो वह भी खुलकर कोई स्पष्ट जवाब देते हुए नजर नहीं आ रहे. हाल ही में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इस फिल्म का जिक्र किया था. वही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अदा शर्मा और पूरी टीम से मुलाकात की थी. आपको बता दें कि इससे पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को भी बीजेपी सरकार का पूरा समर्थन मिला था, उस दौरान भी कई बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था.