इस 50 रुपए के नोट रखने वालो की चमकी किस्मत, एक झटके में बने लखपति
नई दिल्ली :- अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस 50 के नोट में ऐसी क्या खास बात है. साथ में आपके जेहन में यह सवाल भी आ रहा होगा कि 50 के इस नोट के लिए कोई क्यों लाखों रुपए खर्च करेगा. लेकिन आपको हम हर सवाल का जवाब देंगे. लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक आपको इस 50 रुपए के नोट के बदले लाखों रुपए नहीं देगी. बल्कि कुछ खास लोग, जिन्हें ऐसे नोटों में दिलचस्पी होती है, वैसे लोग ही लाखों रुपए एक अकेला 50 के नोट के बदले में देंगे.
ऑनलाइन करे बिक्री
इस पचास के नोट को आप हर कहीं दे भी नहीं सकते. अगर आप इसे दुकान पर देने जाएंगे तो महज 50 रुपए ही माना जाएगा. ऐसे में इसे सिर्फ कुछ खास जगहों पर ही बेच सकते हैं. वो खास जगह ईबे, ओएलएक्स जैसी वेबसाइट्स और ऐप्स हैं. लेकिन उससे पहले 50 रुपए के उस खास नोट के बारे में बता देते हैं. दरअसल, 50 के इस नोट पर 786 अंकित जरूर होना चाहिए.
गांधीजी की तस्वीर होनी चाहिए
इसके अलावा, नोट के सामने वाले भाग पर गांधीजी की तस्वीर होनी चाहिए. लेकिन उससे पहले 50 रुपए के उस खास नोट के बारे में बता देते हैं. दरअसल, 50 के इस नोट पर 786 अंकित जरूर होना चाहिए. इसके अलावा, नोट के सामने वाले भाग पर गांधीजी की तस्वीर होनी चाहिए. इसके अलावा कई पुराने 10 और 20 रुपये के नोट भी हैं, जिन्हें अगर आप सही जगह बेच सकें तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
बन सकते है करोड़पति
अगर आपके पास ऐसे नोट पड़े हैं, तो उन्हें तुरंत ओएलएक्स, ईबे जैसे ऐप्स पर ऑनलाइन लिस्टिंग कर दीजिए. लोग बोली लगाकर आपसे उस नोट को खरीदना चाहेंगे. अगर ऐसे ढेर सारे नोट आपके पास हैं, तो हजारों रुपए में ही आप करोड़पति भी बन सकते हैं. वैसे आप ध्यान रखें कि भारतीय रिजर्व बैंक ऐसे लेनदेन को कभी मंजूरी नहीं देता. इसलिए, यदि आप इन विशेष नोटों को ऑनलाइन बेचते समय किसी भी तरह की धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो यह आपकी जिम्मेदारी है.