मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली :- भारत के अधिकांश राज्यों में मौसम बदलने लगा है। ज्यादातर राज्यों में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। बीते कई दिनों से सुबह, शाम और रात के तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है। इस बार मार्च के महीने में गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। IMD ने आने वाले मौसम (Latest Mausam Update) को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट (IMD weather report) के मुताबिक अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। कहीं गर्मी का कहर देखने को मिलेगा तो वहीं कई राज्यों में आंधी-तूफान, बिजली कड़कने के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। खासकर दक्षिण भारत, पश्चिमी और मध्य भारत में मौसम (Today mausam) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
इन राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट –
मौसम विभाग के अनुसार 31 मार्च से 3 अप्रैल तक महाराष्ट्र (Maharashtra weather today), कर्नाटक, केरल, माहे और तमिलनाडु में आंधी-तूफान, गरज चमक के साथ भारी बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है। वहीं, 2 और 3 अप्रैल को केरल (kerala weather today) और कर्नाटक में तेज बरसात होने की आशंका जताई गई है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
24 घंटों में बदलेगा मौसम –
मौसम विभाग (Today weather update) द्वारा जारी किए गए मौसम अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और असम में तेज हवाएं चलीं हैं, जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी और लू ने लोगों को परेशान किया है। IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather), छत्तीसगढ़, विदर्भ, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में 1 से 3 अप्रैल के बीच तेज आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी बरपाएगी कहर –
उत्तर-पश्चिम भारत (Mausam Update) में बीते कई दिनों से लगातार तापमान में बढ़ौतरी हो रही है और मौसम के हालत को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। बिहार (bihar Mausam) में भी तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है
3 अप्रैल तक कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (aaj ka mausam) ने गंगीय पश्चिम बंगाल में 30 मार्च तक हीटवेव की चेतावनी जारी की थी। वहीं, 30 और 31 मार्च को सौराष्ट्र और कच्छ में लू चलने का अलर्ट है। असम और त्रिपुरा (Tripura Weather) में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलेंगी। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय आंध्र प्रदेश में गर्मी और उमस भरा मौसम रहने वाला है।
इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान –
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी भारत में तापमान में 5 से 7 डिग्री की वृद्धि का अनुमान है। बिहार (bihar tempreature) में 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में 1 से 3 अप्रैल के बीच आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। केरल और कर्नाटक में 2 और 3 अप्रैल को भारी बारिश होगी। तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी तेज बारिश दर्ज की जा सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा में 31 मार्च से 3 अप्रैल तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान (rajasthan ka mausam) के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है।