इस दिन से बदल जाएगा FASTag से टोल कलेक्शन का तरीका, GPS से कटेगा टोल Tax
नई दिल्ली :- देश में अब टोल कलेक्शन दूसरे तरीके से होगा. Toll Collection का तरीका अब बदलने जा रहा है. कुछ समय पश्चात Fastag की अपेक्षा आपकी गाड़ियों से GPS से टोल कट जाया करेगा और गाडियां फर्राटे भरते हुए बिना रुके अपने गंतव्य की तरह बढ़ेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने करीबन 3 हफ्ते पहले बताया था कि देश में जीपीएस से टोल कलेक्शन कों मार्च 2024 से शुरू किया जा सकता है.
फरवरी में शुरू होने वाली है जीपीएस बेस्ट टोल कलेक्शन की टेस्टिंग
3 साल पहले जब देश में फास्टैग के माध्यम से टोल कलेक्शन की Process शुरू हुई थी तो इसे गेमचेंजर माना गया था. हालांकि अब यह तरीका भी बदलेगा क्योंकि देश में सीधा जीपीएस से टोल वसूली होगी. अगले महीने यानी फरवरी 2024 से देश के करीबन 10 Highway पर जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन की Testing शुरू होने वाली है. इसका साफ मतलब है कि जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन लोगों के जीवन में Entry लेगा.
रास्ते में ही वसूल लिया जाएगा टोल
नए System से टोल कलेक्शन रास्ते में ही वसूल लिया जाएगा और इससे तयशुदा टोल प्लाजा की जरूरत नहीं रहेंगी. इसके लिए हाईवे की जियोफेंसिंग की जाएगी जो कि ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (GPS) या फिर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID)के माध्यम से पूरी की जाएगी.
कुछ सीमित हाईवे पर चलाया जाएगा Pilot Project
आ रही खबरों के अनुसार देशभर में इस नए जीपीएस टोल कलेक्शन Process कों शुरू करने से पहले इसका पायलट प्रोजेक्ट कुछ सीमित Highway पर चलाया जाएगा. इससे देखा जाएगा कि किस तरह इसे सुचारू रूप से और बिना परेशानी के March तक पूरे देश भर में लागू करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं. ये जानकारी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन की तरफ से दी गई है.