हिसार के सरकारी स्कूल में छात्रा को लड्डू खिलाने के बहाने कमरे में बुलाकर चपरासी ने किया गलत काम, छठी कक्षा में है छात्रा
हिसार :- शिक्षा संस्थाओं में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हरियाणा के हिसार के हांसी के एक गांव में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक ऐसा ही मामला संज्ञान में आया है. यहाँ पर स्कूल के चपरासी ने छठी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. चपरासी बच्ची को लड्डू खिलाने के बहाने Clerk के कमरे में लें गया और मुंह दबाकर बच्ची के साथ Rape किया. पुलिस ने पोक्सो एक्ट, SV-ST एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर दिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
लड्डू खिलाने के बहाने किया दुष्कर्म
क्षेत्र के एक गांव में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नौकरी कर रहे चपरासी ने 7 फरवरी को स्कूल की छुट्टी के वक़्त छठी कक्षा की छात्रा को रोक लिया. चपरासी रामफल ने छात्रा से कहा कि क्लर्क के कमरे में चलो वहां लड्डू रखे हैं, तुम खा लेना. छात्रा जब कमरे में गई तो करीब 50 वर्षीय चपरासी रामफल ने मुंह दबाकर छात्रा के साथ घिनौनी हरकत की. उसने बच्ची को धमकी दी कि अगर वह किसी को भी इस बारे में बताएगी तो वह उसे जान से मार देगा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब पीड़ित छात्रा ने स्कूल की Principal को इस बारे में कहा तो महिला प्रिंसिपल ने उसे ही धमका दिया, और कहा कि वह इस बारे में किसी से कुछ भी बात ना करें. परिवार वालों का कहना है कि प्रिंसिपल ने पीड़िता को School से निकालने की धमकी दी थी. जब उनकी बेटी ने प्रिंसिपल को इस बारे में बताया तो प्रिंसिपल ने धमकाते हुए कहा कि यदि तुम इस बारे में किसी को भी बताओगे तो तुम्हें स्कूल से निकाल दूंगी. डरी सहमी बच्ची ने इस बारे में अपने परिवार के लोगों को बताया. जिसके बाद परिवार वालों ने Police को शिकायत दी.
जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे आरोपी
पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट, एससी- एसटी के तहत स्कूल के चपरासी रामफल व प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हांसी के DSP सतीश कुमार का कहना है कि आरोपी चपरासी रामफल के खिलाफ पोक्सो, एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके अतिरिक्त स्कूल की प्रिंसिपल के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्त में लिया जाएगा.