Gurugram News: लो जी बदलने जा रही है अपने गुरुग्राम की तस्वीर, अब मेट्रो सिटी बनने से लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात
गुरुग्राम, Gurugram News :- गुरुग्रामवासियो तथा वहां पर काम करने के लिए आए अनेक लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुग्राम में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Metro Rail Project) की आधारशिला रख दी गई है है. अब गुरुग्राम के लोगों को जाम से निजात मिलेगी तथा अवगमन में सुविधा मिलेगी.
गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार
जानकारी के लिए आपको बता दे की गुरुग्राम में 21 जून 2010 को पहली बार मेट्रो पहुंची थी. पहले यह हुडा सिटी सेंटर तक ही सिमटकर कर रह गई थी, परंतु पिछले कुछ सालों में मेट्रो में हुए विस्तार में गुरुग्राम के भी मिलेनियम सिटी सेंटर तक मेट्रो पहुंच गई थी. अब नरेंद्र मोदी के द्वारा आधारशिला रखे जाने के बाद मिलेनियम सिटी से आगे भी मेट्रो का विस्तार किया जाएगा.
गुरुग्राम में मेट्रो रूट
गुरुग्राम में मेट्रो (Metro) की फंक्शनिंग में अभी लगभग 4 साल का समय और लगेगा. मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो के विस्तार में लगभग 28.5 किलोमीटर की दूरी तथा 27 मेट्रो स्टेशन (Metro Station) बनाए जाएंगे. यह मेट्रो स्टेशन सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेस 6, सेक्टर 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई गांव, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेरा रोड, पालम विहार, एक्सटेंशन पालम विहार, सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेस 4, उद्योग विहार फेस 5 तथा साइबर सिटी तक होंगे.
गुरुग्राम में बढ़ेंगे जमीनों के रेट
गुरुग्राम में अनेक राज्यों से लोग रोजगार के लिए आते हैं. गुरुग्राम में पहले से ही प्रॉपर्टीयों (Properties) के रेट बहुत हाई चल रहे हैं, परंतु अब मेट्रो का विस्तार होने से यहां की जमीन के भाव और अधिक बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं. पीएम मोदी कर दी गई इस सौगात से गुरुग्राम वास बहुत अधिक प्रसन्न है. जैसा कि आप जानते हैं गुरुग्राम में थोड़ी सी बारिश आने पर बहुत अधिक जाम लग जाता है तो अब लोगों को इस सबसे राहत मिलेगी.
Hi This Post is Very Helpful and Informative. your way of writing is very different.