हरियाणा के इन 7 शहरों की बदलेगी तस्वीर, अब चप्पे- चप्पे पर होगी CCTV कैमरों की नजर
चंडीगढ़:- हरियाणा के 7 बड़े शहरों की तस्वीर बदलने की कवायद शुरू हो गई है. सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ की तर्ज पर इन शहरों के चप्पे- चप्पे पर CCTV कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी. इस पूरे काम को एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) प्रोजेक्ट के तहत अमलीजामा पहनाया जाएगा.
20 जनवरी को बुलाई बैठक
इस प्रोजेक्ट को फाइनल करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने सूबे के सातों शहरों (अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, रोहतक और हिसार) के अधिकारियों व इंजीनियरों की बैठक बुलाई है. इसका आयोजन 20 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर- 17 में होगा.
इस बैठक में अधिकारियों और इंजिनियर्स को चंडीगढ़ के ICCC सेंटर के कमांड रूम से लेकर लोकेशन की स्थिति से अवगत करवाया जायेगा, ताकि चंडीगढ़ की तर्ज पर लगने वाले CCTV कैमरों की स्थिति और प्रोजेक्ट के बारे में इन शहरों के निकायों में तैनात अधिकारी और इंजीनियर पूरी बारिकियां समझ सकें. वहीं, डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर इस प्रोजेक्ट पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इन निकायों में तैनात अधिकारियों और इंजिनियर्स को चंडीगढ़ का मॉडल दिखाया जायेगा. साथ ही, यह भी बताया जाएगा कि चंडीगढ़ की टीम कमांड सेंटर से शहर की निगरानी कैसे करती है. इस प्रोजेक्ट के आने से शहरों की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा.
ICCC प्रोजेक्ट के फायदे
- ट्रैफिक व्यवस्था एडवांस हो जाएगी.
- ई- चालान के लिए जानकारी जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डाटा सह- संबंध.
- नागरिक सुविधाओं की निगरानी रखना बेहतर हो जाएगा.
- आपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने में निगरानी होगी.
- चिकित्सकीय संसाधनों की निगरानी.
- घटना प्रबंधन के लिए अलर्ट इत्यादि.
- वाटर व एयर क्वालिटी की जानकारी देख सकेंगे.
- कचरा प्वाइंटों व कचरा निस्तारण केंद्र की निगरानी.