100 रुपये से भी कम हैं इन चार शेयरों के दाम, एक्सपर्ट्स के अनुसार 3 महीने में भाव जा सकते है 100 गुना
नई दिल्ली :- इंट्राडे में आज 100 रुपये से कम में शेयर खरीदने के संबंध में, मार्केट एक्सपर्ट्स हेनसेक्स सिक्योरिटीज में एवीपी रिसर्च महेश एम ओझा, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने पीएनबी, जेऐंडके बैंक, पैसालो डिजिटल और एलेम्बिक जैसे चार शेयरों में खरीदारी या बिकवाली की सलाह दी है।

महेश एम ओझा के शेयर
पीएनबी: 100 रुपये से कम में खरीदने के लिए शेयरों में पीएनबी पर दांव लगा सकते हैं। ओझा ने पीएनबी को 87 रुपये से 87.50 रुपये पर खरीदने, लक्ष्य 89 रुपये, 91 रुपये और 94 रुपये, का रखने और स्टॉप लॉस 85.80 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
पीएनबी शेयर प्राइस ट्रेंड: इस साल पीएनबी के शेयर करीब 15 पर्सेंट टूट चुके हैं। हालांकि, सोमवार को मामूली तेजी के साथ 87.50 रुपये पर बंद होने में कामयाब रहे। इसका 52 हफ्ते का हाई 142.90 रुपये और लो 85.46 रुपये है।
जे एंड के बैंक: ओझा ने जे एंड के बैंक को 93 रुपये से 94 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए लक्ष्य 96 रुपये, 98 रुपये और 100 रुपये रखा है। साथ में स्टॉप लॉस 90.80 रुपये पर जरूर लगाकर चलें।
जे एंड के बैंक शेयर प्राइस ट्रेंड: जे एंड के बैंक के शेयर सोमवार को 2.22 पर्सेंट ऊपर 93.05 रुपये पर बंद हुए। इस बढ़त के बावजूद इस साल अबतक ये 7.42 पर्सेंट गिर चुके है। इसका 52 हफ्ते का हाई 147.20 रुपये और लो 86.61 रुपये है।
सुगंधा सचदेवा का शेयर
पैसालो डिजिटल: सुगंधा ने पैसालो डिजिटल को 34.50 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस 36.20 रुपये और स्टॉप लॉस 33.60 रुपये पर लगाने को कहा है।
पैसालो डिजिटल शेयर प्राइस ट्रेंड: पैसालो डिजिटल के शेययर सोमवार को 1.29 पर्सेंट नीचे 34.50 रुपये पर बंद हुए। इस गिरावट को लेकर इस साल अबतक इसमें 30 पर्सेंट से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 86.90 रुपये और लो 34.07 रुपये है।
अंशुल जैन का शेयर
एलेम्बिक: जैन ने एलेम्बिक को 90 रुपये में खरीदने, टार्गेट प्राइस 95 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 88 रुपये (क्लोजिंग बेसिस) पर लगाने की सलाह दी है।
एलेम्बिक शेयर प्राइस ट्रेंड: एलेम्बिक के शेयर सोमवार को 2.91 पर्सेंट नीचे 89.90 रुपये पर बंद हुए। इस साल इसमें 32 पर्सेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 169 रुपये और लो 78.85 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)