रोहतक न्यूज़

Rohtak Smog Tower: अब रोहतकवासी लेंगे स्वच्छ हवा में सांस, गोहाना अड्डे पर लगाया गया 20 फुट ऊंचा स्मॉग टावर

रोहतक :- समय के साथ- साथ प्रदूषण बड़े स्तर पर बढ़ता जा रहा है. बढ़ते वाहनों और बड़ी संख्या में काटे जा रहे वृक्षों की वजह से वातावरण में प्रदूषण Level बढ़ गया है, जिससे लोगों को सांस संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हरियाणा के रोहतक जिले को अब Pollution से मुक्त करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. रोहतक को प्रदूषणमुक्त करने के लिए गोहाना अड्डे पर Smog टावर लगा दिया गया है. Smog Tower सारी गंदगी को अपनी तरफ खींच लेगा और वायु को स्वच्छ करने में सहायता करेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Smog Tower

प्रदूषण वाली जगहो का किया जा रहा निरीक्षण 

रोहतक को प्रदूषण मुक्त करने के लिए लगाया गया Smog टावर वाहनों व उद्योगो उत्पन्न हुए प्रदूषण को खींच लेगा, जिससे प्रदूषण स्तर में काफी कमी आएगी. यह टावर 80 किलोमीटर से अधिक दूर तक की हवा को फिल्टर करने का कार्य करेगा. ऐसा ही Smog टावर चंडीगढ़ में भी स्थापित किया गया है. जल्द ही रोहतक में भी यह टावर स्थापित किया जा सकता है. गोहाना स्थित स्मोक टावर की लंबाई करीब 20 फिट है. पिछले करीब 6 महीनो से सबसे ज्यादा प्रदूषण वाली जगह का निरीक्षण किया जा रहा है.

पहले यह टावर लगाया जाना था भिवानी बस स्टैंड पर

निजी कंपनी क्लाउड टेक प्राइवेट Ltd. ने CSR योजना के तहत टावर को यमुनानगर में तैयार करवाया था. यह टावर हवा में उपस्थित गंदगी को अपनी तरफ खींच लेगा और सारी गंदगी फिल्टर में जमा हो जाएगी. यह टावर पहले भिवानी बस स्टैंड पर लगाया जाना था परंतु दोबारा किए गए निरीक्षण में Bhiwani की जगह गोहाना सबसे ज्यादा प्रदूषण भरा Area होने के कारण यहां पर यह टावर लगाया गया.

80 मीटर दूर तक की हवा का करेगा प्रदूषण रहित 

नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र गोहाना में बढ़ रहे प्रदूषण से निपटने के लिए CSR योजना के तहत Smog टावर लगाया गया है. वही नगर निगम के XEN संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि CSR योजना के तहत Private कंपनी की तरफ से यह टावर लगाया गया है. रोहतक में यह पहला टावर लगाया गया है. ऐसा ही Smog टावर चंडीगढ़ में भी लगाया गया है. यह टावर लगभग 80 मीटर की हवा को प्रदूषण रहित करेगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button